उत्तर प्रदेश के कानपुर सजेती दौलतपुर निवासी मधुरम तिवारी और रवि यादव के बीच युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवाद चल रहा था। बीते बुधवार को रवि यादव मोटरसाइकिल से अपने खेत जा रहा था। इधर मधुरम अपने दरवाजे पर भाइयों के साथ बैठा था। बताते हैं दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। आरोप है कि मधुरम ने रवि यादव को गोली मार दी। जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और मौत हो गई। हत्या की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण आरोपी के घर पर इकट्ठा हो गए।
दो कंपनी पीएसी और 10 थानों की फोर्स बुलाई गई
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएसी और 10 थानों की पुलिस टीम को बुला लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीन हत्यारोपी भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्यारोपी ने वीडियो किया वायरल
इस बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मधुरम तिवारी ने कहा कि वह सरेंडर करने के लिए दोपहर से बैठे हैं। लेकिन उन्हें निकाला नहीं जा रहा है। पूरे परिवार की हत्या करने की साजिश रची जा रही है। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर हत्या आरोपी की दादी को गोली मारने की अफवाह फैलाई गई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी की दादी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वह ठीक है। हत्या के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें तीन को गिरफ्तार किया गया। गांव में पीएसी के साथ दो थानाध्यक्षों को भी तैनात किया गया है। तनाव की स्थिति बनी हुई है।