scriptसबको हरा दूंगा’…पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए शुभम की आखिरी हंसी, देखें वीडियो | 'I will defeat everyone'… The last laugh of Shubham, who was a victim of the terrorist attack in Pahalgam, watch | Patrika News
कानपुर

सबको हरा दूंगा’…पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए शुभम की आखिरी हंसी, देखें वीडियो

Pahalgam Terror Attack: सबको हरा दूंगा…ये कहने वाले शुभम द्विवेदी जिंदगी से हार गए। पहलगाम में आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मारी।

कानपुरApr 23, 2025 / 12:59 pm

Aman Pandey

Pahalgam Terror Attack ,Shubham Last Video ,Shubham Pahalgam Victim ,Last Laugh Before Death ,Tourist Killed in Kashmir Attack ,‘I will win’ – Shubham’s last words, Killed day after smiling in viral video ,Emotional viral clip Shubham, Kashmir Honeymoon Tragedy ,Pahalgam killing ,Shubham Dwivedi Kashmir Attack, Indian Tourist Shot in, Wife watched husband killed, Shubham last smile video, Kashmir tourist attack viral moment
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कानपुर के कारोबारी की पत्नी के सामने निर्मम हत्या कर दी। पत्नी के मुताबिक, आतंकियों ने नाम पूछा और सिर में गोली मार दी। जब उनसे पत्नी ने कहा कि मुझे भी गोली मार दो…। इस पर आतंकियों ने कहा- तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम जाकर सरकार को बताओ।

आज शुभम को लौटना था घर

12 फरवरी 2025 को शुभम की एशान्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को शुभम और एशान्या जम्मू कश्मीर घूमने गए थे। उनके साथ पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी, बहन आरती, बहनोई शुभम दुबे, बहन के ससुर पीरोड निवासी सुरेश दुबे, बहन की सास और यशोदा नगर निवासी शुभम के ससुर राजेश पांडेय व उनकी पत्नी समेत 11 लोग घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल यानी आज घर लौटना था। लेकिन एक दिन पहले पहलगाम में मंगलवार दोपहर 2:45 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें शुभम समेत 27 लोगों की जान चली गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए।

वीडियो में मुस्कुराते दिखे शुभम

सोशल मीडिया पर शुभम का एक वीडियो सामने आया है, जो आतंकी हमले से एक दिन पहले का बताया जारहा है। होटल के कमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में शुभम अपने परिजनों के साथ कार्ड खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मुस्कुराते हुए शुभम कहते हैं — “सबको हरा दूंगा!” लेकिन उन्हें क्या पता था कि अगले ही दिन, वह खुद जिंदगी की जंग हार जाएंगे। हालांकि, पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / Kanpur / सबको हरा दूंगा’…पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए शुभम की आखिरी हंसी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो