करौली में बांधों के आसपास सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, इस बांध पर अब पुलिस करेगी गश्त
राजस्थान में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। वहीं बांध लगभग भर गए हैं। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को बाधों के आसपास की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
बांधों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट (फोटो-पत्रिका)
करौली। जिले में लगातार हुई बारिश के चलते बांध-तालाब और अन्य जलस्रोतों के लबालब होने पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को उपजिला कलक्टर प्रेमराज मीना ने कैलादेवी क्षेत्र के मामचारी और खोहरी बांधों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उपजिला कलक्टर के साथ विकास अधिकारी अजीसिंह, तहसीलदार और जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता भवानी सिंह मीना भी साथ रहे।
उपजिला कलक्टर ने बांधों पर सुरक्षा व्यवस्था जांचने के साथ ही जल संसाधन विभाग अभियंता को चेतावनी बोर्ड लगाने और पुलिस को बांध क्षेत्रों में गश्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान खोहरी बांध की पाल से पानी का रिसाव होने को लेकर उपजिला कलक्टर ने उसकी मरम्मत के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि पाल अधिक क्षतिग्रस्त नहीं हो।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को दिए हैं निर्देश
एसडीएम प्रेमराज मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं संभागीय आयुक्त की ओर से जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर मामचारी बांध और खोहरी तालाब का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में बांध-तालाबों पर क्या कमी है, क्या सुधार किया जाना है सुरक्षा व्यवस्था आदि को जांचा गया।
चेतावनी बोर्ड लगाने और पुलिस गश्त के निर्देश
इस दौरान मामचारी बांध पर चेतावनी बोर्ड लगाने और पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए गए। जबकि खोहरी तालाब पर पाल की सुरक्षा दीवार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला, जहां से पानी निकल रहा था। इस पर संबंधित को शीघ्र मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। वहीं जल संसाधन अभियंता को क्षेत्र के जलभराव क्षेत्रों में पानी आवक पर नजर रखने और जलस्तर की जांच के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने क्या कहा?
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में बारिश का दौर जारी है। वर्षा से संबंधित जिले में प्रशासन अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नदियों, तालाबों और जलाशयों के जल स्तर संबंधी एवं संभावित प्रभावित इलाकों में निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो कि 24 घंटे संचालित है।
इन नंबरों पर दे सकतें हैं आपात सूचना
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07464-251335 है व उक्त नम्बर पर 1077 की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष के लिए कार्मिकों को नियुक्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा जल संसाधन विभाग का केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2702480, भारत मौसम विज्ञान विभाग दूरभाष नं. 0141-2173733 व राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नं. 0141-2227084 रहेगा।
Hindi News / Karauli / करौली में बांधों के आसपास सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, इस बांध पर अब पुलिस करेगी गश्त