Karauli New SP: करौली के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने संभाला कार्यभार, बताई अपनी प्राथमिकता
Karauli New SP: झुंझनूं जिले से ट्रांसफर होकर करौली जिले में आए 2015 बैच के IPS अधिकारी लोकेश सोनवाल ने पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था को अपनी प्राथमिकता बताई है।
करौली। जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला सेल) राजेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम, कोतवाली थाना अधिकारी आध्यात्मक गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर औपचारिक चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए।
अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता
इसके बाद SP लोकेश सोनवाल ने कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता रहेगी। एसपी ने कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
लोकेश सोनवाल का झुंझुनूं से करौली हुआ ट्रांसफर
दरअसल, हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 142 RAS, 12 IAS और 91 IPS के ट्रांसफर किए थे। इसी के तहत लोकेश सोनवाल को बतौर करौली एसपी नई तैनाती मिली है। इसके पहले लोकेश सोनवाल झुंझनूं में बतौर एसपी तैनात थे।
Hindi News / Karauli / Karauli New SP: करौली के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने संभाला कार्यभार, बताई अपनी प्राथमिकता