script10th बोर्ड एग्जाम में पकड़ा डमी परीक्षार्थी, वीक्षक ने पूछा नाम तो हड़बड़ा गया बच्चा, प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट की जगह दे रहा था परीक्षा | Dummy Candidate Caught In 10th Board Exam Of Private School Student Giving Exam In Government Higher Secondary School Nadoti | Patrika News
करौली

10th बोर्ड एग्जाम में पकड़ा डमी परीक्षार्थी, वीक्षक ने पूछा नाम तो हड़बड़ा गया बच्चा, प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट की जगह दे रहा था परीक्षा

Karauli News: जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक इन्द्रेश तिवाड़ी ने बताया कि डमी परीक्षार्थी के बैठने के मामले में केन्द्राधीक्षक की ओर से नादौती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

करौलीMar 22, 2025 / 11:26 am

Akshita Deora

Dummy Candidate Caught: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चल रही दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान नादौती के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केन्द्र से एक डमी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। शुक्रवार को विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र के दौरान उपस्थिति पत्र पर हस्ताक्षर करवाते समय जब वीक्षक ने परीक्षार्थी से उसका नाम पूछा तो वह हड़बड़ा गया। पता चला कि वह परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत नहीं था।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक इन्द्रेश तिवाड़ी ने बताया कि डमी परीक्षार्थी के बैठने के मामले में केन्द्राधीक्षक की ओर से नादौती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही इस संबंध में बोर्ड सचिव को पत्र भेजकर अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि उक्त छात्र एक निजी स्कूल के छात्र के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak Case: 15 लाख रुपए में पेपर खरीद कर थानेदार बनी मोनिका, एप्लीकेशन में नहीं लिखे गए 13 शब्द…फिर खुली पोल

हर विषय में इतने अंक लाना है जरूरी

आरबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए सभी छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर और व्यक्तिगत रूप से न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक चाहिए। यदि कोई छात्र एक भी विषय में इससे कम अंक लाता है तो उसे उस विषय में पास नहीं किया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स को पास होने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।

Hindi News / Karauli / 10th बोर्ड एग्जाम में पकड़ा डमी परीक्षार्थी, वीक्षक ने पूछा नाम तो हड़बड़ा गया बच्चा, प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट की जगह दे रहा था परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो