पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मेले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को 6 जोन में विभाजित कर करीब 1000 पुलिसकर्मी तथा 100 पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है। इनमें 6 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 10 उपाधीक्षक और 12 उप निरीक्षक सहित करीब 3 दर्जन सहायक उप निरीक्षक व करीब 850 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के अलावा 200 होमगार्ड शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि संपूर्ण मेला की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी एएसपी गुमनाराम होंगे तथा कैलादेवी उपाधीक्षक मीना मीणा को मेला क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। वहीं कैलादेवी वृत्ताधिकारी मीना मीणा ने बताया कि मेले के दौरान आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए पुता इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों के जरिए मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल, बस स्टैण्ड, स्नान घाट आदि स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी असामाजिक तत्वों की हरकतों पर नजर रखेंगे।
बड़ी धर्मशाला में बनाया मेला कंट्रोल रूम
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मेला कंट्रोल रूम बड़ी धर्मशाला में स्थापित किया गया है। इसका प्रभारी अधिकारी हैड कांस्टेबल केशरी सिंह को बनाया गया है। इसी प्रकार अतिक्रमण निरोधी दस्ता, सादा वस्त्रधारी जाब्ता, ड्रोन कैमरा, एसडीआरएफ कंपनी के अलावा नाका पाइंट भी बनाए गए हैं। मंदिर के ऊपर दूरबीन वॉचर्स भी तैनात किए गए हैं। करीब 100 पुलिसकर्मी रिजर्व रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मेला प्रभारी समस्त धर्मशालाओं की नियमित जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा भुगतान मांगने जैसी शिकायत की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
ये बनाए जोन
जोन 1 में मंदिर परिसर, मंदिर में प्रवेश व निकास द्वार तथा गर्भ गृह व मंदिर के अंदर का क्षेत्र रहेगा। जोन दो में डोम एरिया, डोम एरिया बेरियर्स, पैदल गश्त, एटीएम तिराहा, भट्टा तिराहा, आगरा पड़ाव, करणपुर तिराहा क्षेत्र रहेगा। जोन-3 में पैदल गश्त, सीओ ऑफिस तिराहा, अमरकुन्ज, सपोटरा चौराहा, नरसी गेस्ट हाउस, झूला क्षेत्र, नरसी गेस्ट हाउस तिराहा क्षेत्र रहेगा। जोन 4 में सीओ कार्यालय से बाईपास तिराहा तक व समस्त स्नान घाट का क्षेत्र रहेगा। जोन-5 में खोहरी मंदिर से बाईपास तिराहा होते हुए करणपुर बाईपास, कार पार्किंग क्षेत्र व धोरेड़ा तिराहा से केदार गुफा तक का बाहरी क्षेत्र है। जोन 6 में बाईपास तिराहा होते हुए करणपुर बाईपास, कार पार्किंग क्षेत्र एवं धोरेड़ा तिराहा से केदार गुफा तक का बाहरी क्षेत्र रहेगा।
दांई जेब के ऊपर लगाना होगा आईकार्ड
एसपी ने बताया कि मेला डयूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे जिसे उन्हें दांई जेब के ऊपर लगाना होगा। इससे जांच के दौरान डयूटी से अलग पुलिसकर्मियों व अवांछित व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी।