कैलादेवी मेला के केन्द्रीय सांख्यिकी नियंत्रण कक्ष प्रभारी आलोक शर्मा ने बताया कि 24 मार्च से शुरू हुई रोडवेज मेला स्पेशल सेवा में कैलादेवी मेला ग्राउंड व हिण्डौन रेलवे स्टेशन की दो यूनिटों का चालू किया गया है। अन्य सात यूनिट यात्री भार के अनुसार 28 मार्च तक क्रमिक रूप से शुरू होगी।
कैलादेवी में मेले के विधिवत आगाज पहले ही दो यूनिटों से 24 व 25 मार्च को यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत छूट देकर 20 लाख 83 हजार 720 रुपए की नकद आय हुई। सर्वाधिक आय 25 मार्च को कैलादेवी मेला ग्राउंड से 13 लाख 26 हजार 484 रुपए हुई है। इस दिन करौली बस स्टैण्ड से 46 हजार 135, हिण्डौन रेलवे स्टेशन से 73 हजार 960 रुपए की आय हुई।
26 मार्च को मेला का शुभारंभ होने से यात्री भार बढ़ने से हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर 5 लाख 90 हजार 328 रुपए , बस स्टैण्ड पर 63 हजार 365 तथा कैलादेवी मेला ग्राउंड में आय का आंकड़ा 45 लाख 97 हजार 287 रुपए पहुंच गया।
इधर, रेलवे स्टेशन के मेला बस स्टैण्ड के प्रभारी प्रेम बेनीवाल व प्रहलाद सिंह ने बताया कि गुरुवार कुल 49 बसों की रेलवे स्टेशन मेला बस स्टैण्ड यूनिट पर रिपोर्टिंग हो गई है। गुरुवार को 50 बस यात्रियों को लेकर कैलादेवी गई व 65 बसें यात्रियों को वापसी के लिए रेलवे स्टेशन लेकर आई। शुक्रवार को विभिन्न डिपो से यूनिट पर 17 बसें और आएंगी।