![katni](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/KA060434.jpg?w=640)
जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की तो विरोध शुरू हो गया। मामला अभद्रता तक पहुंच गया। अतिक्रमणकारी व कुछ अधिवक्ता आपा खो बैठे और तहसीलदार शशिभूषण सिंह के साथ अभद्रता कर डाली। लोगों ने पथराव भी किया। पथराव के कारण व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाद की खबर लगते ही एसडीएम प्रदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया। भारी सुरक्षा बल के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम, प्रशासन व पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। मुख्य मार्ग से लेकर नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय तक दो दर्जन से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। पूरी तरह से सडक़ के सोल्डर से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं, जिससे मार्ग साफ हो गया है। वहीं लोगों ने कहा कि ठेला-टपरा लगाकर किसी तरह गुजारा कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनके पेट में लात मार दी है। उनको जीवन यापन के लिए कोई जगह भी नियत नहीं की।
एसीसी सीमेंट प्लांट में खनिज भंडारण की जांच करने पहुंचे अफसर
तहसीलदार से अभद्रता
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ अधिवक्ता व अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध भी दर्ज कराया। पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई करने से रोक रहे थे। बताया जा रहा है कि रविंद्र जायसवाल सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा कार्रवाई में व्यवधान पैदा किया गया है। तहसीलदार शशिभूषण सिंह के साथ में अभद्रता की गई। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है। जिससे यहां पर हडक़ंप मच गया था।
जिला पंजीयक कार्यालय मार्ग पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई कराई गई है। दो दर्जन से अधिक ठेले-टपरे, झोपडिय़ां नगर निगम के माध्यम से हटवाई गई हैं। रविंद्र जायसवाल द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली गई है। संबंधित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत मामला पंजीबद्ध कराया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप मिश्रा, एसडीएम।