scriptतहसीलदार से की अभद्रता, जेसीबी में लोगों ने किया पथराव | encroachment action in katni | Patrika News
कटनी

तहसीलदार से की अभद्रता, जेसीबी में लोगों ने किया पथराव

encroachment action in katni

कटनीFeb 07, 2025 / 09:19 pm

balmeek pandey

encroachment action in katni

encroachment action in katni

जिला पंजीयक कार्यालय मार्ग में अस्थाई अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई के दौरान जमकर मचा बवाल, पुलिस-प्रशासन को संभालना पड़ा मोर्चा

कटनी. बुधवार को नगर निगम, प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के तहत कलेक्ट्रेट के समीप स्थित जिला पंजीयक कार्यालय मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की गई। जैसे ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की तो यहां पर मौजूद कुछ अधिवक्ता व अतिक्रमणकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विराध इस कदर हावी हो गया है कि लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया, जिससे जेसीबी का कांच टूट गया और पत्थर उचटकर रजिस्ट्री के काम से पंजीयक कार्यालय पहुंचे व्यक्ति को लग गया।
जानकारी के अनुसार पहाड़ी में संयुक्त तहसील भवन बनकर तैयार हो गया है। उसका शुभारंभ होना है। यहां पर स्थित लोकसेवा केंद्र, मत्स्य विभाग, जिला पंजीयक, नापतौल विभाग, उप संचालक कार्यालय पशु एवं डेयरी विभाग व नवनिर्मित संयुक्त तहसील भवन सहित इंडस्ट्रियल एरिया के लिए पहुंचने में किसी को परेशानी न हो, इसको लेकर अतिक्रण हटाया गया है। तहसीलदार वीके मिश्रा, नायब तहसीलदार शशिभूषण सिंह, माधवनगर टीआई अनूप सिंह, रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव, नगर निगम से अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र प्यासी दल-बल के साथ कार्रवाई करने पहुंचे।
katni
कार्रवाई शुरू करते ही विरोध
जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की तो विरोध शुरू हो गया। मामला अभद्रता तक पहुंच गया। अतिक्रमणकारी व कुछ अधिवक्ता आपा खो बैठे और तहसीलदार शशिभूषण सिंह के साथ अभद्रता कर डाली। लोगों ने पथराव भी किया। पथराव के कारण व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवाद की खबर लगते ही एसडीएम प्रदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया। भारी सुरक्षा बल के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
बड़ी संख्या में हटाए अतिक्रमण
इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम, प्रशासन व पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। मुख्य मार्ग से लेकर नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय तक दो दर्जन से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। पूरी तरह से सडक़ के सोल्डर से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं, जिससे मार्ग साफ हो गया है। वहीं लोगों ने कहा कि ठेला-टपरा लगाकर किसी तरह गुजारा कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनके पेट में लात मार दी है। उनको जीवन यापन के लिए कोई जगह भी नियत नहीं की।

एसीसी सीमेंट प्लांट में खनिज भंडारण की जांच करने पहुंचे अफसर

तहसीलदार से अभद्रता
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ अधिवक्ता व अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध भी दर्ज कराया। पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई करने से रोक रहे थे। बताया जा रहा है कि रविंद्र जायसवाल सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा कार्रवाई में व्यवधान पैदा किया गया है। तहसीलदार शशिभूषण सिंह के साथ में अभद्रता की गई। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है। जिससे यहां पर हडक़ंप मच गया था।
वर्जन
जिला पंजीयक कार्यालय मार्ग पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई कराई गई है। दो दर्जन से अधिक ठेले-टपरे, झोपडिय़ां नगर निगम के माध्यम से हटवाई गई हैं। रविंद्र जायसवाल द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली गई है। संबंधित के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत मामला पंजीबद्ध कराया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप मिश्रा, एसडीएम।

Hindi News / Katni / तहसीलदार से की अभद्रता, जेसीबी में लोगों ने किया पथराव

ट्रेंडिंग वीडियो