जयपुर का कनेक्शन ऐसे मिला…
कटनी जिले की माधवनगर थाने की झिंझरी चौकी पुलिस ने 27 अप्रैल 2025 को करण सिंधी नाम के युवक को मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन सट्टा लगाते पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी करण सिंधी ने जयपुर से सट्टे की ऑनलाइन लिंक मिलने की बात बताई थी। इस आधार पर कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने टीम गठित कर राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना की और वहां से एक फ्लैट पर छापा मारते हुए तीन आरोपियों को आईपीएल पर सट्टा खिलाते पकड़ा है। आरोपियों के नाम व जब्त सामान
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को जयपुर से पकड़ा है उनके नाम बृजेश सोनी उम्र 26 साल निवासी अचानकपुर जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़), अमर बहादुर उम्र 25 साल निवासी ग्राम माछीवाड़ा जिला लुधियाना (पंजाब) और ओंकार निर्मलकर उम्र 24 साल निवासी बजरंग चौक, थाना साजा, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) हैं इनके पास से 2 लैपटॉप, 1 मॉडेम, 7 मोबाइल, 13 पासबुक, 15 एटीएम कार्ड और सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया गया है।