scriptजयपुर में फ्लैट को बनाया था अड्डा, अचानक पहुंची एमपी पुलिस और फिर… | IPL Satta Online betting on IPL was flat in Jaipur, MP police raided | Patrika News
कटनी

जयपुर में फ्लैट को बनाया था अड्डा, अचानक पहुंची एमपी पुलिस और फिर…

IPL Satta: राजस्थान के जयपुर से अंतर्राज्यीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, कटनी पुलिस की बड़ी सफलता…।

कटनीApr 30, 2025 / 07:40 pm

Shailendra Sharma

katni
IPL Satta: राजस्थान के जयपुर में एक फ्लैट में बैठकर कुछ लोग आईपीएल (ipl) पर ऑनलाइन सट्टा (online satta) लगवा रहे थे तभी अचानक मध्यप्रदेश की कटनी जिले से पहुंची पुलिस ने उस फ्लैट पर छापा मारा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने फ्लैट से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है।

जयपुर का कनेक्शन ऐसे मिला…

कटनी जिले की माधवनगर थाने की झिंझरी चौकी पुलिस ने 27 अप्रैल 2025 को करण सिंधी नाम के युवक को मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन सट्टा लगाते पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी करण सिंधी ने जयपुर से सट्टे की ऑनलाइन लिंक मिलने की बात बताई थी। इस आधार पर कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने टीम गठित कर राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना की और वहां से एक फ्लैट पर छापा मारते हुए तीन आरोपियों को आईपीएल पर सट्टा खिलाते पकड़ा है।
यह भी पढ़ें

लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने लूटी आबरू, पति बोला- ‘चुप रहो किसी से मत कहना…’


आरोपियों के नाम व जब्त सामान

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को जयपुर से पकड़ा है उनके नाम बृजेश सोनी उम्र 26 साल निवासी अचानकपुर जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़), अमर बहादुर उम्र 25 साल निवासी ग्राम माछीवाड़ा जिला लुधियाना (पंजाब) और ओंकार निर्मलकर उम्र 24 साल निवासी बजरंग चौक, थाना साजा, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) हैं इनके पास से 2 लैपटॉप, 1 मॉडेम, 7 मोबाइल, 13 पासबुक, 15 एटीएम कार्ड और सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया गया है।

Hindi News / Katni / जयपुर में फ्लैट को बनाया था अड्डा, अचानक पहुंची एमपी पुलिस और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो