कटनी. नगर निगम द्वारा सरकारी धन का किस तरह दुरुपयोग किया जाता है, उसकी एक और बानगी सामने आई है। शहर की जीवनदायनी कटनी नदी पर चांडक चौके समीप मसुरहा घाट में अमृत योजना के तहत रिवर फ्रंट का काम कराया गया है। इस काम में जमकर गड़बड़ी हुई है। एक ओर जहां बिना मजबूत बेस के पिचिंग हुई तो वहीं हर काम में ठेका कंपनी ने मानकों को ताक पर रखा है। पहली ही बारिश में 181 लाख रुपए की योजना धुल गई है। जानकारी के अनुसार यहां पर रिवर फ्रंट योजना के तहत दो टेंडर में काम हो रहा है। एक टेंडर 73 लाख रुपए का है, दूसरा टेंडर एक करोड़ 8 लाख रुपए के लगभग है। इसका काम ठेका कंपनी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी सतना को सौंपा गया है। ठेका कंपनी को बारिश के पहले पूरा काम कर देना था, लेकिन अभी भी अधूरा है। इस योजना में मजबूती का ठीक से ध्यान नहीं रखा गया।
रिवर फ्रंट में पिचिंग के लिए जो खुदाई हुई है कंटूर प्लान अनुसान नहीं हुई। पिचिंग में तय मानक के अनुसार पत्थर नहीं लगे। बेस भी मतबूत नहीं है, जिसकी शिकायत पूर्व में आयुक्त से शहर के लोग कर चुके हैं। पिचिंग की बड़ी-बड़ी दरारे, बही हुई मिट्टी, सीमेंट व कांक्रीट गुणवत्ता की पोल खोल रहा है।
टूट रहे पत्थर, धंस रहा फर्श
रिवरफ्रंट योजना में सौंदर्यीकरण के नाम पर कराया गया फर्श दो दिन की बारिश में ही पोल खोलता नजर आ रहा है। जगह-जगह पर चीप-पत्थर टूट रहे हैं व फर्श धंस रहा है। सीमेंट का लगाया मसाला कई जगह पर पानी में बह गया है।
बारिश की बूंदों से बही सीमेंट
रिवंर फ्रंट योजना में किस स्तर के सीमेंट मसाले का उपयोग किया गया है, यह तस्वीर बयां कर रही है। बारिश की बूंदों में बेस की समेंट बह गई है। कई जगह पर गिट्टियां निकल आई हैं। घटिया निर्माण होने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है।
रिवर फ्रंट के तहत मसुराहा घाट का निर्माण कराया गया है। सीढिय़ों के साइड में ठेकेदार द्वारा सपोर्ट के तौर पर न तो दीवार खड़ी कराई गई और ना ही मजबूत छपाई। पानी के बहार में सीढिय़ों की साइड खराब हो गई है। हर स्तर पर बेपरवाही हुई है, लेकिन नगर निगम के अफसर मौन साधे हुए हैं।
फोटो-नदी में पत्थरों की कराई गई पिचिंग में तय मानक के अनुसार खानकी पत्थर नहीं लगाए गए। बोल्डर जैसे उबड़-खाबड़ पत्थर लगे हैं। लगभग 40 किलोग्राम वजनी एक साइज का हर पत्थर होना था, लेकिन इसमें भी मनमानी की गई जो बारिश में बदहाल नजर आ रहा है।
अधिकारी ने कही यह बात
सुधीर मिश्रा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम ने कहा कि रिवर फ्रंट योजना में बारिश के बाद जो खामियां सामने आ रही हैं उसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि पहली बारिश में समस्या होती है। ठेकेदार से मरम्मत कराएंगे। यदि मानकों का पालन नहीं हुआ है तो जांच रिपोर्ट अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Katni / अमृत योजना का हस्र: पहली बारिश में धुला 181 लाख रुपए का ‘रिवर फ्रंट’