scriptएमपी में भाजपा नेता की हत्या, तारों से बंधे मिले हाथ… | mp news BJP leader missing for two days brutally murdered, body found in a water pit | Patrika News
सिवनी

एमपी में भाजपा नेता की हत्या, तारों से बंधे मिले हाथ…

mp news: दो दिन से घर से लापता थे भाजपा नेता, सूने मकान के पीछे पानी के गड्ढे में मिली हाथ पैर बंधी लाश..।

सिवनीJul 11, 2025 / 07:11 pm

Shailendra Sharma

seoni

एमपी में भाजपा नेता की हत्या। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक भाजपा नेता की लाश मिली है। भाजपा नेता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिस भाजपा नेता की लाश मिली है वो दो दिन से घर से लापता थे। लाश सूने मकान के पीछे पानी के एक गड्ढे में मिली है और हाथ व पैर तार व पत्थरों से बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाजपा नेता की हत्या


सिवनी के शास्त्री वार्ड के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता पवन उर्फ सोनू पराशर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पवन पराशर बीते दो दिनों से घर से लापता थे जिसके बाद परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार को पवन पराशर की लाश उनके घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर एक सूने मकान के पीछे पानी के गड्ढे में मिली है। लाश के हाथ तारों से बंधे हुए थे और पैरों पर पत्थर बंधे थे। भाजपा नेता की इस हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
seoni news

पत्थर से बांधकर गड्ढे में फेंकी लाश


पवन पराशर का एक पैर बोरी से बंधा हुआ मिला है जिससे आशंका है कि कहीं और पर हत्या कर मारने के बाद लाश को गड्ढे में लाकर फेंका गया है। लाश पानी में ऊपर न आ सके इसके लिए पत्थर बांधा गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।

Hindi News / Seoni / एमपी में भाजपा नेता की हत्या, तारों से बंधे मिले हाथ…

ट्रेंडिंग वीडियो