हे राम! पहले गुनहगारों की शिकार, फिर सिस्टम की मार…
परीक्षार्थियों ने कही यह बात
सामान्य अध्ययन का पेपर आसान से मध्यम स्तर का था। तैयारी के अनुसार ही काफी प्रश्न आए थे, यह बेहतर रहा। करंट अफेयर्स के सवाल अच्छे आए थे। मुझे उम्मीद है कि कटऑफ क्लियर कर लूंगा।
प्रिंस पटेल, परीक्षार्थी।
श्रीकृष्ण पटेल, परीक्षार्थी। टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी था। पेपर अच्छा रहा, लेकिन कुछ सवाल गणित और लॉजिकल रीजनिंग से कठिन थे। बहरहाल बढिय़ा प्रश्नपत्र था। उम्मीद है कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करूंगी।
मनीषा भगत, परीक्षार्थी।
मंजू बहरानी, परीक्षार्थी।