scriptकड़ी निगरानी में अफसर बनने 823 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान | psc exam katni | Patrika News
कटनी

कड़ी निगरानी में अफसर बनने 823 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान

psc exam katni

कटनीFeb 17, 2025 / 08:28 pm

balmeek pandey

psc exam katni

psc exam katni

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच एमपी पीएससी की परीक्षा तीन सेंटरों में आयोजित, पहली पारी में 173 व दूसरी पाली में 181 रहे अनुपस्थित

कटनी. अफसर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए रविवार का दिन बेहद अहम रहा। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की परीक्षा जिले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। शहर के तीन परीक्षा केंद्रों उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर में 400, गल्र्स कॉलेज गुलवारा में 300 और पॉलिटेक्निक कॉलेज झिंझरी में 296 परीक्षार्थियों याने कि कुल 996 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी विवेक गुप्ता के अनुसार पहली पारी में 173 व दूसरी पाली में 181 परीक्षा अनुपस्थित रहे। सुबह 10 से 12 की परीक्षा में 823 व 2.15 से 4 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में 815 परीक्षार्थियों ने पर्चा हल किया।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। प्रवेश से पहले आईडी वेरिफिकेशन किया गया। तय मानकों के तहत जांच करते हुए हॉल में प्रवेश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल और फ्लाइंग स्क्वॉड सक्रिय रहे। पहली पाली के बाद परीक्षार्थियों ने संतोष जताया। उनका कहना था कि प्रश्न पत्र उम्मीद के अनुरूप आया था। हालांकि, कुछ छात्रों ने पेपर को थोड़ा ट्रिकी भी बताया।

हे राम! पहले गुनहगारों की शिकार, फिर सिस्टम की मार…

परीक्षार्थियों ने कही यह बात
सामान्य अध्ययन का पेपर आसान से मध्यम स्तर का था। तैयारी के अनुसार ही काफी प्रश्न आए थे, यह बेहतर रहा। करंट अफेयर्स के सवाल अच्छे आए थे। मुझे उम्मीद है कि कटऑफ क्लियर कर लूंगा।
प्रिंस पटेल, परीक्षार्थी।
पेपर बैलेंस्ड था, लेकिन कुछ सवाल कंफ्यूजिंग थे। खासकर अर्थव्यवस्था और इतिहास से जुड़े प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया। फिर भी मैंने अच्छी तैयारी की थी, इसलिए संतोषजनक प्रदर्शन किया।
श्रीकृष्ण पटेल, परीक्षार्थी।

टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी था। पेपर अच्छा रहा, लेकिन कुछ सवाल गणित और लॉजिकल रीजनिंग से कठिन थे। बहरहाल बढिय़ा प्रश्नपत्र था। उम्मीद है कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करूंगी।
मनीषा भगत, परीक्षार्थी।
परीक्षा का माहौल बहुत अच्छा था। प्रश्नपत्र भी तैयारी के अनुरूप रहा। कड़ी सुरक्षा व व्यवस्था के चलते कोई असुविधा नहीं हुई। पेपर अनुमान में थोड़ा कठिन लग रहा था, लेकिन पढऩे पर पूरा हल कर लिया है।
मंजू बहरानी, परीक्षार्थी।

Hindi News / Katni / कड़ी निगरानी में अफसर बनने 823 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान

ट्रेंडिंग वीडियो