scriptहजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी, चिट फंड कंपनी के मालिक को ढूंढ रही 7 राज्यों की पुलिस | Thousands people were cheated of crores rupees 7 states police searching chit fund company fraud case owner | Patrika News
कटनी

हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी, चिट फंड कंपनी के मालिक को ढूंढ रही 7 राज्यों की पुलिस

Chit Fund Company Fraud : चिट फंड कंपनी ने की करोड़ों की ठगी। कंपनी में ताला डला मिलने के बाद कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, पन्ना, बैतूल समेत प्रदेशभर के करीब आधा सैकड़ा लोग कटनी कलेक्टर दिलीप यादव और एसपी अभिजीत रंजन के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।

कटनीFeb 19, 2025 / 05:42 pm

Faiz

Chit Fund Company Fraud
Chit Fund Company Fraud : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले एनकेजे थाना इलाके के जुहला बायपास में स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट ने लोगों से साप्ताहिक राशि जमा करवाई और डेढ़ साल में 15 फीसद ब्याज के साथ पैसे लौटाने का वादा किया। उन्होंने बताया कि ये पैसे स्व-सहायता समूह को लोन देने के लिए उपयोग किए जाएंगे। इस झांसे में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने पैसा इन्वेस्ट किया। कटनी समेत प्रदेशभर से लोगों को नौकरी का लालच देकर 75 हजार रुपए जमा करवाए और ट्रेनिंग दिलवाई। ये सिलसिला करीब 1 साल तक चला, लेकिन जब भुगतान का समय आया तो पहले महीने की सैलरी देने के बाद कंपनी लोगों को पैसा ठगकर फरार हो गई।
लोगों को धोखाधड़ी का पता तब चला जब ऑफिस ताला बंद मिला। इसके बाद कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, पन्ना, बैतूल सहित प्रदेशभर के करीब आधा सैकड़ा लोग कटनी जिले के कलेक्टर दिलीप यादव और एसपी अभिजीत रंजन से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। उन्होंने कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एमपी में भीषण एक्सीडेंट, ट्रक में जा घुसी कार, मुंबई के दंपती की मौत

श्योपुर में शिकायत

श्योपुर जिले से पहुंचे रूप सिंह जाटव का कहना है कि सुरक्षा निधि के नाम पर उनसे 50 से 75 हजार रुपए जमा कराए गए थे, जिसे 18 महीने में ब्याज के साथ वापस करने का वादा किया था, लेकिन 24 महीने बाद भी एक पैसा नहीं मिला। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर प्रदेशभर के लोग कटनी पहुंचे और अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

हजारों लोगों को बनाया शिकार

छिंदवाड़ा निवासी सोनाली अहिरवार के अनुसार, उन्होंने हजारों लोगों को जोड़कर करीब 400 समूह बनाकर साप्ताहिक पैसे जमा कराए थे। अब कंपनी पैसा नहीं लौटा रही और जिन महिलाओं से पैसा लिया था, वे उनके घरों में डेरा डालकर बैठी हैं। ऐसा हाल सातों राज्यों के सभी जिलों का है, जहां व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है। सत्यकाम कंपनी बिहार के मधुबनी जिले से शुरू हुई थी और धीरे-धीरे 7 राज्यों में फैल गई. कटनी जिले में कंपनी का काम अजय कुमार और अखिलेश केवट देखते थे।कामगारों के अनुसार, जब उन्होंने पेमेंट की बात की तो उन्हें गाली-गलौच और झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें- एमपी से गुजरने वाले इन नेशनल हाइवेज पर बनेंगे फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर्स, लीज पर दी जाएंगी जमीनें

जांच के आदेश जारी

मामले सामने आने के बाद कटनी प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। सवाल उठ रहे हैं कि, इस तरह की सत्यकाम फाउंडेशन को जिले में इतने व्यापक स्तर पर कारोबार करने की अनुमति कैसे मिली। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने बताया कि सत्यकाम फाउंडेशन के खिलाफ शिकायत मिली है और जल्द ही इसकी जांच कर केस दर्ज कराया जाएगा।

गिरफ्तारी की जाएगी

वहीं, कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि, मामले की शिकायत थाने स्तर पर पहले भी हुई थी, लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल, नवागत थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को जांच सौंपी गई है और हमारी कोशिश है कि 24 घंटे में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News / Katni / हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी, चिट फंड कंपनी के मालिक को ढूंढ रही 7 राज्यों की पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो