scriptबड़ी खबर! जून में एक साथ मिलेगा 3 माह का PDS चावल, सरकार ने किया आदेश जारी… | Big news! PDS rice for 3 months will be available together | Patrika News
कवर्धा

बड़ी खबर! जून में एक साथ मिलेगा 3 माह का PDS चावल, सरकार ने किया आदेश जारी…

CG News: जांजगीर-चांपा जिले में आगामी माह जून में पीडीएस हितग्राहियों को तीन माह का चावल एकमुश्त दिया जाएगा। जून माह के साथ ही जुलाई और अगस्त माह का चावल भी हितग्राहियों को मिलेगा।

कवर्धाMay 19, 2025 / 12:46 pm

Shradha Jaiswal

बड़ी खबर! जून में एक साथ मिलेगा 3 माह का PDS चावल, सरकार ने किया आदेश जारी...
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आगामी माह जून में पीडीएस हितग्राहियों को तीन माह का चावल एकमुश्त दिया जाएगा। यानी जून माह के साथ ही जुलाई और अगस्त माह का चावल भी हितग्राहियों को मिलेगा। हालांकि हितग्राहियों को केवल चावल ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें

PDS rice scam: पीडीएस का 44 क्विंटल चावल किया गबन, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर हुई एफआईआर

CG News: शक्कर और नमक के लिए हर माह जाना पड़ेगा दुकान

नमक और शक्कर केवल एक-एक माह ही मिलेगा। यानी हितग्राहियों को नमक, शक्कर लेने के लिए हर माह पीडीएस दुकान तक जाना होगा। बारिश और नान गोदामों को खाली करने के लिए सरकार ने हितग्राहियों को एकमुश्त राशन वितरण करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के तहत जांजगीर-चांपा जिले के साढ़े तीन लाख से ज्यादा हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि जून माह में हितग्राहियों को जुलाई और अगस्त माह का चावल का वितरण भी एक साथ किया जाएगा। इस संबंध में सभी पीडीएस दुकान संचालकों को निर्देश जारी किया जा रहा है। हितग्राहियों को केवल चावल का वितरण ही तीन माह का एकमुश्त किया जाएगा। शक्कर, नमक का वितरण एक माह का ही मिलेगा।

31 मई तक भंडारण, 30 जून तक वितरण

तीन माह का चावल एक साथ बांटने के लिए चावल का भंडारण संबंधित पीडीएस दुकानों तक 31 मई के पूर्व करने के निर्देश जारी किया गया है। साथ ही हितग्राहियों को तीन माह का राशन 30 जून तक वितरण करने के निर्देश भी जारी कर दिए किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में बीपीएल और एपीएल राशनकार्डधारक परिवारों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक है। इतने राशनकार्डधारक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

इधर एक माह का राशन ठीक से नहीं बंटता

तीन माह का राशन एक साथ बांटने की बात तो कही जा रही है, लेकिन कई जगहों पर राशन वितरण की स्थिति ऐसी है कि एक माह का राशन ठीक से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा। सबसे ज्यादा शिकायतें तो जांजगीर शहर में है। जहां नैला वार्ड क्रमांक 5 में संचालित पीडीएस दुकान में हितग्राहियों को राशन मिलना जैसे लोहे के चने चबाने जैसा लगता है।
सबसे ज्यादा परेशान एपीएल कार्डधारक है। दुकान संचालक के द्वारा हर बार एपीएल कार्डधारकों को उनके हिस्से का कोटा नहीं मिलने का हवाला देकर दर्जनों बार चक्कर कटवाया जाता है। मई माह में भी यही हाल है। एपीएल कार्डधारक चावल लेने भटक रहे हैं।

Hindi News / Kawardha / बड़ी खबर! जून में एक साथ मिलेगा 3 माह का PDS चावल, सरकार ने किया आदेश जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो