पंडरिया में संचालित लक्ष्य नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में आईआईटी, जेईई, नीट और सीजी पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा मिल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग शुरू हो गई है। इसमें लगभग 60 से अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया है।
NEET Exam Caoching Center in CG: 60 से अधिक युवाओं को नीट कोचिंग
इस प्रकार विधानसभा के लगभग 220 से अधिक छात्र-छात्राओं को यहां सर्वसुविधाओं के साथ नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उनके घर व गांव के आसपास ही मिल रहा है जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ हो रहा है। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि इन युवाओंपर ही हमारे देश व प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव टिकी हुई है इसलिए उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए हम सभी का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। लक्ष्य
नि: शुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना का हमारा मुय उद्देश्य ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
वहीं संसाधनों की कमी होने की वजह से वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं उन्हें प्रोत्साहित करना है और उन्हें भी बेहतर शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सके।
संसाधनों की कमी की वजह से कोई भी बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहे इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहें हैं और आगे भी हमारा प्रयास जारी रहेगा।