scriptLove affair पड़ा भरी! प्रेमिका से आधी रात को मिलने आया Boyfriend.. परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या | Love affair turned sour! Boyfriend came to meet his girlfriend | Patrika News
कवर्धा

Love affair पड़ा भरी! प्रेमिका से आधी रात को मिलने आया Boyfriend.. परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या

CG Murder News: कवर्धा जिले में पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिरुलडीह के आश्रित गांव गभोड़ा में रविवार को एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

कवर्धाMay 19, 2025 / 12:32 pm

Shradha Jaiswal

Love affair पड़ा भरी! प्रेमिका से आधी रात को मिलने आया Boyfriend.. परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिरुलडीह के आश्रित गांव गभोड़ा में रविवार को एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसका खुलासा नहीं किया है। कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम गभोड़ा में में एक युवक की हत्या की सूचना पुलिस को मिली।
यह भी पढ़ें

CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: युवक की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने शव की शिनाती रुपेश यादव निवासी पंडरिया के रूप में की। प्राथमिक जांच में ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला है कि मृतक रुपेश का गांव की एक आंगनबाड़ी सहायिका से प्रेम संबंध था। आशंका जताई जा रही है कि आंगनबाड़ी सहायिका से मिलने के लिए रात में युवक गांव आया था।
महिला के परिजनों ने देख लिया और डंडे से पीट पीटकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पंडरिया एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि रविवार को गभोडा गांव में हत्या की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर टीम ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।

Hindi News / Kawardha / Love affair पड़ा भरी! प्रेमिका से आधी रात को मिलने आया Boyfriend.. परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो