scriptKawardha News: शादी के 2 महीने बाद बेटी की हुई मौत, पिता बोले – दामाद ने गला दबाकर मार डाला… SP से की शिकायत | Kawardha News: Daughter dies 2 months after marriage | Patrika News
कवर्धा

Kawardha News: शादी के 2 महीने बाद बेटी की हुई मौत, पिता बोले – दामाद ने गला दबाकर मार डाला… SP से की शिकायत

Crime News: कवर्धा जिले में एक पिता ने अपनी बेटी के मौत का जिम्मेदार किसी और को नहीं बल्कि अपने ही दामाद को ठहराया है। उन्होंने कहा कि बेटी की उसके पति द्वारा गला दबाकर हत्या किया गया।

कवर्धाDec 09, 2024 / 04:40 pm

Khyati Parihar

CG Suicide Case
Kawardha News: कवर्धा में डेढ़ माह पूर्व बेटी की मौत हो गई। उसके पिता ने बेटी की मौत दामाद द्वारा किए जाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाना और पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदक तुलसी राम जायसवाल कैलाश नगर कवर्धा ने 3 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। शिकायत में बताया कि मंजू जायसवाल की शादी ग्राम खड़ौदा (उड़िया खुर्द) में हुई। मंजू जायसवाल का 16 अक्टूबर 2024 को उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की उसके पति द्वारा गला दबाकर हत्या किया गया। इसकी रिपोर्ट थाना सहसपुर लोहारा में दर्ज कराया था। पुत्री का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिला चिकित्सालय कवर्धा में कराया गया है, जिसका रिपोर्ट आज दिनांक तक नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें

CG Suicide Case: पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, 5 लोगों पर FIR दर्ज

वहीं बिसरा रिपोर्ट का भी अब तक पता चला है। शिकायतकर्ता तुलसीराम ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी के विरूद्ध थाना सहसपुर लोहारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीएम रिपोर्ट सहसपुर लोहारा मांगने पर आज कल कहकर अनावश्यक घुमाया जा रहा है। आखिरकार पीड़ित ने थकहार कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामले की शिकायत की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से फरियाल लगाई कि पुत्री के हत्या करने वाले के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Kawardha / Kawardha News: शादी के 2 महीने बाद बेटी की हुई मौत, पिता बोले – दामाद ने गला दबाकर मार डाला… SP से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो