scriptGF के साथ जंगल में बनाया शारीरिक संबंध, बात करते-करते अचानक हुई लड़ाई, फिर… किया ये कांड | Tried to kill GF by having physical relations with her in jungle | Patrika News
कवर्धा

GF के साथ जंगल में बनाया शारीरिक संबंध, बात करते-करते अचानक हुई लड़ाई, फिर… किया ये कांड

Crime News: शुक्रवार को प्रेमी ने एक दोस्त के साथ प्रेमिका को घुमाने के लिए बंदौरा के जंगल ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर कुछ देर बात करते-करते

कवर्धाMay 25, 2025 / 02:55 pm

Khyati Parihar

युवती की हालत गंभीर (फोटो सोर्स- पत्रिका)

युवती की हालत गंभीर (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: कुकदुर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बदौरा जंगल में एक युवती अचेत अवस्था में मिली। युवती पत्थर के बीच फंसी हुई थी। दर्द से तड़प रही युवती की आवाज सुनकर राहगिरों ने उसे बचाया। युवती का उसके प्रेमी ने मारने का प्रयास कर छोड़ दिया था।

संबंधित खबरें

शुक्रवार शाम 5.30 राहगिरों ने लड़की की आवाज सुनी। राहगिरों ने देखा कि एक युवती पत्थरों के बीच फंसी थी। राहगिरों ने युवती को बाहर निकाला। वहीं डॉयल 112 को सूचना दी। डायल 112 द्वारा युवती को पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से देर रात उसे उसे जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया। महिला थाना व कोतवाली पुलिस की टीम 24 मई की सुबह युवती से पूछताछ कर कथन लेने पहुंची, लेकिन गंभीर रुप से घायल होने के कारण विस्तृत कथन देने की स्थिति में नहीं थी।
परन्तु प्रारंभिक पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ जंगल घूमने गई थी। इसी दौरान उनकी आपस में लड़ाई और हाथापाई हुई। प्रेमी ने युवती के दुपट्टे से उसका गला घोटने का प्रयास किया। मरा हुआ जानकर उसे वहीं छोड़कर अपने घर चला गया था। युवती के गले व शरीर के अन्य भाग में संघर्ष और चोट खरोच के निशान हैं। युवती को मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

गुपचुप खिलाने के बहाने नाबालिग को खंडहर में ले गया बुजुर्ग, मिटाई हवस की प्यास… जानें पूरा मामला

एसडीओपी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि कुकदुर पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। वहीं पूरे घटना में प्रेमी युवक का साथ देने वाले आरोपी के दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले में आरोपी रवि मरकाम(20) और अजीत मरकाम (21) को विधिवत गिराफ्तार किया गया। वहीं थाना कुकदूर में धारा 109(1), 140(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पृथक से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Crime News: अफवाह न फैलाएं

वहीं घटना के बाद अलग-अलग तरह के न्यूज चलाए जाने को लेकर पुलिस ने आपत्ति जताई है। पुलिस की ओर से कहा गया कि युवती के साथ घटित घटना के संबंध में कुछ मीडिया संस्थानों व सोशल मीडिया पर इस घटना को सामूहिक दुष्कर्म जैसी अफवाहों के साथ भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है जो कि पूर्णत: असत्य व आधारहीन है। कबीरधाम पुलिस स्पष्ट करती है कि अभी तक की जांच एवं युवती के कथन में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी।

यह रहा घटनाक्रम

बताया गया कि युवती अपने गांव विचारपुर से अमेरा में नाना-नानी के घर गई थी। उसके बाद अपने सहेली के शादी अपने में मुंह बोले जीजा के साथ मुनमुना चली गई थी। जहां गांव के ही रहने वाले युवक से उसकी जान-पहचान आठ माह पहले से थी। शुक्रवार को उसका प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ घुमाने के लिए बंदौरा के जंगल ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर कुछ देर बात करते-करते उनके बीच बहस शुरू हो गई।
युवती उसे फोन पर बात ना करने, समय ना देने जैसे बाते कर रही थी। इसी बात को लेकर आरोपी प्रेमी नाराज हो गया। उसने युवती के दुपट्टे से उसका गला घोटने का प्रयास किया। मरा हुआ जानकर उसे वहीं छोड़कर अपने घर आ गया था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी के साथ वह जंगल घूमने के लिए गई थी। जंगल में दोनों के बीच विवाद होने पर प्रेमी ने उसकी हत्या की कोशिश की है। पीड़िता अभी लिखित बयान देने की स्थिती में नहीं है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला पुलिस की टीम को दिए शुरूवाती बयान के आधार पर जांच की जा रही है। -धर्मेंद्र सिंह, एसपी

Hindi News / Kawardha / GF के साथ जंगल में बनाया शारीरिक संबंध, बात करते-करते अचानक हुई लड़ाई, फिर… किया ये कांड

ट्रेंडिंग वीडियो