टेंपरेचर बढ़ने से आक्रामक हुए कुत्ते, बिल्ली
टेंपरेचर बढ़ने से कुत्ते, बिल्ली के साथ बंदर भी आक्रामक हो गए हैं। गर्मियों में जानवरों का बिहेवियर चेंज होने से मार्च, अप्रैल में डॉग बाइट के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बीते तीन दिन के भीतर 36 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट लिया। मार्च और अप्रैल माह में अब तक 40 लोगों को बिल्लियों ने काट लिया है। अस्पताल में एक साल के भीतर 4495 लोग रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। जबकि इससे ज्यादा लोग कुत्ता, बिल्ली, बंदर और अन्य जानवरों के शिकार हुए। कुछ लोग तो निजी अस्पतालों में भी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। इसमें कई कुत्ता व बिल्ली पालतू शामिल हैं।
पालतू जानवर भी हुए आक्रामक
रविवार की शाम छह बजे आनंद नगर क्षेत्र के रहवासी राजेंद्र वर्मा रेलवे स्टेशन से से घर लौट रहे थे। रामेश्वर पुलिस चौकी से पहले ही कुत्ते ने बाइक का पीछा कर दाएं पैर में काट लिया। रेबीज इंजेक्शन लगाने अस्पताल पहुंचे। दो दिन पहले शनिवार को दोपहर माता चौक क्षेत्र की निवासी फूलकुमारी पालतू कुत्ते को रोटी खिला रहीं थीं। उंगली में काट लिया। इंदौर नाका रोड निवासी नारायण तिरोल रात को वाहन के पास सोए हुए थे। उन्हें मालूम नहीं कोई जानवर पैर की उंगली में काट लिया। इस तरह से बीते तीन दिन के भीतर तीस से अधिक लोगों को कुत्तों समेत अन्य जानवरों ने काट लिया। एक्सपर्ट व्यू पशु चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमुद कहते हैं कि टेंपरेचर बढ़ने के साथ जानवरों का बिहेवियर चेंज हो जाता है। बाहर घूमने वाले कुत्ता, बिल्ली और अदर जानवरों को गर्मियों में पानी और भोजन की सुविधाएं नहीं होती हैं। इससे वे आक्रामक हो जाते हैं। पालतू की तुलना में बाहर घूमने वाले अधिक खतरनाक हो जाते हैं। अधिक गर्मी से उनमें भूख, प्यास के कारण चिढ़चिढ़ापन बढ़ रहा है। जानवरों के काटने पर तत्काल पानी से धुले और अस्पताल पहुंचकर रेबीज इंजेक्शन लगवाएं।
बचाव के ये उपाय यदि कोई कुत्ता आप के पास और वह पट्टे से न बंधा तो हिले नहीं। कुत्तों को न डराएं और न ही परेशान करें। कुत्ते के पास धीरे-धीरे और शांति से जाएं।
यदि कोई कुत्ता काट ले तो तुरंत घाव को साबुन से बहते पानी में 17 मिनट तक धोएं और निकटतम अस्पताल में संपर्क करें। फैक्ट फाइल 4127 डॉग बाइट 189 कैट बाइट
39 मंकी बाइट 141 अदर बाइट काटने वाले सबसे अधिक माह माह – डॉग बाइट के शिकार हुए लोग मार्च-2024 343 अप्रैल-331 मई – 373 जनवरी-2025 448
फरवरी -360 मार्च- 375 नोट : आंकड़़े जिला अस्पताल से लिए गए हैं। मार्च-2024 से 31 मार्च 2025 तक