छेड़ोगो तो छोड़ेंगे नहीं
सीएम ने यह भी कहा कि कश्मीर का अमन-चैन हमारे पड़ोसियों को हजम नहीं हो रहा था। पहलगाम में हमला करके उस अमन चैन का पटरी से उतारे की कोशिश की गई। मोदी सरकार का संकल्प है कि छेड़ोगो तो छोड़ेंगे नहीं। दुश्मन कहीं भी छिपे होंगे तो हमारी सेना उनको खोजकर सजा देगी। कार्यक्रम में आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, विधायक, नारायण पटेल, कंचन तनवे, छायामोरे, महापौर सहित बड़ी संया में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। यह भी पढ़े –
धूप में धरने पर बैठीं मां-बेटी तो एसपी ने टीआई पर लिया एक्शन… हट का उद्घाटन
सिंगाजी के चारखेड़ा मनोरंजन एवं वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र अंतर्गत कैफेटेरिया, मूविंग हट, 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल, 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल खालवा का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र नया हरसूद के 67. 85 किमी आंतरिक मार्ग का उन्नयन का भूमिपूजन भी किया।
इरिगेशन की घोषणा
मुख्यमंत्री ने हरसूद क्षेत्र में 35 गांवों में सिंचाई के लिए 468 करोड़ की लिट एरिगेशन योजना की घोषणा की है। इसमें अलग से 45 करोड़ की एक अन्य सिंचाई योजना शामिल है। खिरकिया-हरसूद मार्ग के मरमत के लिए घोषणा की है।