कॉलेजों में इ-लाईब्रेरी
नई शिक्षा नीति-2020 का असर कॉलेजों में दिखने लगा है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में इ-लाईब्रेरी शुरू की है। इससे अब छात्रों की पढ़ाई मोबाइल पर पहुंच गई है। प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज एसएन कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुई इ-लाइब्रेरी ने 700 से ज्यादा छात्रों को 75,000 किताबों का खजाना सौंप दिया है। भोपाल से ऑनलाइन मॉनिटरिंग के साथ यह सुविधा छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से छात्र मोबाइल पर किताबें पढ़ सकते हैं।
वीडियो लेक्चर देख और ऑडियो से पढ़ाई
वीडियो लेक्चर देख सकते हैं और ऑडियो के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन ने इसे और बेहतर बनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है। मोबाइल बना पढ़ाई का साथी इ-लाइब्रेरी में 75,000 किताबें उपलब्ध हैं। साहित्य, धर्म से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तक इसमें शामिल है। प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह ने बताया, ” छात्रों को मोबाइल पर ही सारी सुविधाएं मिल रही हैं। कई छात्र इ-लाइब्रेरी की मदद से पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं। तकनीकी शिक्षकों और नोडल अधिकारियों की देखरेख में यह सिस्टम चल रहा है।
कॉलेज की लाइब्रेरी में दस कंप्यूटर लगाए
कॉलेज की लाइब्रेरी में 10 कंप्यूटर भी लगाए गए हैं। छात्रों में उत्साह 700 से ज्यादा छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किए गए हैं। इ-लाइब्रेरी प्रभारी ने कहा, छात्र मोबाइल या किसी भी ऑनलाइन सेंटर से इसका लाभ ले सकते हैं। एमकॉम की छात्रा पायल ने बताया कि मोबाइल पर किताबें मिलने से पढ़ाई आसान हो गई है। नोट्स के साथ-साथ ऑनलाइन स्टडी का ऑप्शन भी है। बीए के छात्र आनंद मासले ने सुझाव दिया कि कॉलेज में कंप्यूटर बढ़ें तो और बेहतर होगा। लाइब्रेरी में सिस्टम कम हैं, ऐसे में कई छात्रों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। कुछ छात्र ऐसे में भी हैं, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है। ऐसे में उन्हें भी सुविधा नहीं मिल पा रही है।