भारत के दूसरे बड़े गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करवाने की कवायद
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में अंतिम क्षण की तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को वंचित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग कर रही है, फिर भी केन्द्र सरकार आज तक इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा नहीं दिया। वो हर बार बंगाल को वंचित करती आ रही है।
भारत के दूसरे बड़े गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करवाने की कवायद
हमारी पार्टी के जिस किसी को अवसर मिलेगा तो वह अवश्यक यह काम करेगा-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में अंतिम क्षण की तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को वंचित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग कर रही है, फिर भी केन्द्र सरकार आज तक इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा नहीं दिया। वो हर बार बंगाल को वंचित करती आ रही है। मौका मिलेगा तो मैं इसे अवश्य राष्ट्रीय मेला घोषित करूंगी। तीन दिवसीय गंगासागर मेले के दौरे के दौरान सागर स्थित भारत सेवा आश्रम के कार्यालय का परिदर्शन करने के समय वे संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कपिल मुनि मंदिर में दीप जलाकर पूजा भी की। ममता ने कहा कि मैं हर वर्ष गंगासागर मेला आती हूं और हर बार इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग करती हूं। आज मैं भारत सेवा आश्रम के कार्यालय से यह घोषणा करती हूं कि आज नहीं तो कल जब भी मौका मिलेगा अनिवार्य रूप से इसे राष्ट्रीय मेला घोषित करूंगी। अगर मैं नहीं रहूंगी तो हमारी पार्टी के जिस किसी को अवसर मिलेगा तो वह अवश्यक यह काम करेगा। ऐसा नहीं करना बंगाल के साथ अन्याय होगा। हर बार बंगाल को वंचित क्यों किया जा रहा है।