शपथ ग्रहण कराने के बाद दोनों पक्ष नरम
राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने इसे उचित ठहराते हुए कहा था कि अनिश्चितकाल के लिए स्थगन के बाद ही सत्र दोबारा बुलाया गया था। इस साल विधानसभा ने राज्यपाल को औपचारिक तौर पर आमंत्रित किया है। लंबे समय तक खराब रहे राजभवन और नवान्न के संबंधों में हाल के दिनों से सुधार आ रहा है। इसकी शुरुआत पिछले साल दिसंबर में राज्यपाल की ओर से छह तृणमूल विधायकों को शपथ ग्रहण कराने के बाद दोनों पक्ष नरम पडऩे लगे थे। विधानसभा में आयोजित शपथ समारोह में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उपस्थित थे।
शुभेन्दु ने तृणमूल पर कसा तंज
दूसरी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने विधानसभा की ओर से बजट सत्र में अभिभाषण देने के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किए जाने को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर तंज कसा। इस बारे में पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष और वरष्ठि भाजपा नेता ने कहा कि पिछले साल बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण नहीं हुआ था। वर्ष 2024 में राज्यपाल खराब थे और वर्ष 2025 में वे अच्छे हो गए। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसी चीजें होना लाजमी है।