CG Accident: विपरीत दिशाा से आ रही थी बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक फरसगांव की ओर से आ रहे थे और तेज गति से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे रायपुर की ओर जा रहे टैंकर से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पहुंची मौके पर
फरसगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से टैंकर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि यह दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई और क्या बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे या नहीं।