scriptStudent Committed Suicide: 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 78% आने पर पिता ने बांटी थी मिठाई, खरीदे थे नए कपड़े… | Student Committed Suicide: 9th class student committed suicide by hanging herself | Patrika News
कोरबा

Student Committed Suicide: 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 78% आने पर पिता ने बांटी थी मिठाई, खरीदे थे नए कपड़े…

Student Committed Suicide: कोरबा जिले के बालकोनगर क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि छात्रा ने परीक्षा में 78 फीसदी अंक प्राप्त किया था।

कोरबाApr 23, 2025 / 02:39 pm

Khyati Parihar

Student Committed Suicide: 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 78% आने पर पिता ने बांटी थी मिठाई, खरीदे थे नए कपड़े…
Student Committed Suicide: कोरबा जिले के बालकोनगर क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

बताया जाता है कि छात्रा ने परीक्षा में 78 फीसदी अंक प्राप्त किया था। परिणाम घोषित होने के बाद परिवार की ओर से बीटिया को उत्साह बढ़ाते हुए मिठाई खिलाई गई थी। लेकिन छात्रा जान्हवी राजपूत अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थी। उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मंगलवार सुबह उसकी लाश फांसी के फंदे पर मिली। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
मामला बालको थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि वह अपने प्रदर्शन से निराश जानवी ने घर पहुंचकर बताया कि उसने बहुत मेहनत की थी और उसे इससे बेहतर अंक की उम्मीद थी।

कमरे में फांसी के फंदे पर लटका था शव

सोमवार की रात खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक जानवी का कमरा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर जानवी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
यह भी पढ़ें

Student Committed Suicide: 12वीं में फेल होने के डर से छात्रा ने लगाई फांसी, 11वीं में 3 बार आ चुकी थी सप्लीमेंट्री, मां ने इस हाल में देखी लाश

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर के मुताबिक, परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच बालको थाने को सौंपी जाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानवी की सहेलियां और दोस्त भी शोक में डूबे हैं।

Hindi News / Korba / Student Committed Suicide: 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 78% आने पर पिता ने बांटी थी मिठाई, खरीदे थे नए कपड़े…

ट्रेंडिंग वीडियो