कोटा में भारी बारिश से बिगड़े हालात; चंबल नदी में उफान, बह गए 6 लोग, एक टापू पर फंसा, युवती स्कूटी सहित बही, मौत
कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद अचानक चंबल नदी उफान पर आ गई है। दीगोद थाना इलाके के निमोद हरि जी के नजदीक चौथ माता मंदिर में सात लोग फंस गए थे। इनमें से 6 लोग बह गए।
कोटा। कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद अचानक चंबल नदी उफान पर आ गई है। दीगोद थाना इलाके के निमोद हरि जी के नजदीक चौथ माता मंदिर में सात लोग फंस गए थे। इनमें से 6 लोग बह गए। जबकि एक नदी के बीच स्थित टापू पर फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर दोपहर 2:15 बजे पुलिस मौके पर पहुंची।
दीगोद थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि उन्हें 7 लोगों के फंसने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर आ गए थे। उनके आने से पहले इनमें से तीन व्यक्ति चंबल नदी में तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक व्यक्ति टापू पर नजर आ रहा है। शेष छह व्यक्ति चंबल नदी के बहाव में आगे निकल गए हैं। सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके बाद अन्य लोगों के संबंध में जानकारी मिल पाएगी।
युवती स्कूटी सहित बही, मौत
कोटा शहर के बंधा धर्मपुरा और रानपुर इलाके में अचानक बारिश का पानी प्रवेश कर गया। इसके चलते रानपुर इलाके के एजुकेशन संस्थान और फैक्ट्रियों में भी पानी भर गया। एक इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने गए करीब 150 छात्र फंस गए। जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बच्चों को बाहर निकाला है।
इसी दौरान कॉलेज के बाहर बहने वाले बरसाती नाले में एक स्कूटी समेत युवती के बहने की भी सूचना मिली। युवती भी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जा रही थी। जिसका शव एसडीआरएफ ने नाले में से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला। नगर निगम के सीनियर गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि रानपुर और बंधा धर्मपुरा इलाके में भारी बारिश के बाद जल भराव की स्थिति है। फैक्ट्री में फंसे हुए दो मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला है।
Hindi News / Kota / कोटा में भारी बारिश से बिगड़े हालात; चंबल नदी में उफान, बह गए 6 लोग, एक टापू पर फंसा, युवती स्कूटी सहित बही, मौत