scriptInternational Railway Station की तर्ज पर स्वरूप लेने लगा कोटा स्टेशन, अब ये मिलेगी नई सुविधा, 53.8% हुआ काम, जानें कब होगा पूरा ? | Kota Junction New Railway Station Developed On Lines Of International Railway Station Is 53.8% Full Complete In April | Patrika News
कोटा

International Railway Station की तर्ज पर स्वरूप लेने लगा कोटा स्टेशन, अब ये मिलेगी नई सुविधा, 53.8% हुआ काम, जानें कब होगा पूरा ?

पार्किंग की अच्छी सुविधा होगी। यात्री सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पर्यावरण सरंक्षण के लिए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा।

कोटाMar 10, 2025 / 10:39 am

Akshita Deora

Kota Railway Station: अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किए जा रहे कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन का काम 53.8 फीसदी पूरा हो गया है। 207.63 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किए जा रहे रेलवे स्टेशन का काम अप्रेल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया करवाने के लिए रेलवे स्टेशन का अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के मापदंडों के अनुसार पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें यात्रियों के लिए 8 लिफ्ट और 14 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। इससे यात्री आसानी से विभिन्न तलों पर आ-जा सकेंगे।

कॉनकोर्स जोड़ेगा प्लेटफार्म 1 व 3 को

प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 को जोड़ने के लिए 2100 वर्गमीटर में कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 8 लिफ्ट एवं 14 एस्कलेटर का प्रावधान किया गया है। पूरा स्टेशन दिव्यांगों के लिए अनुकूल होगा। पार्किंग की अच्छी सुविधा होगी। यात्री सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पर्यावरण सरंक्षण के लिए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा और साथ ही सौर ऊर्जा एवं जल संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: होली के लिए चल गई ये 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ऐसी होगी फ्रंट-साइड बिल्डिंग

रेलवे स्टेशन का फ्रंट साइड स्टेशन भवन दो मंजिला होगा। भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, कार्यालयों की सुविधा रहेगी। मध्य तल पर रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय रहेंगे। पहली मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिला), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष, कियोस्क बनाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन के पीछे की तरफ भवन दो मंजिला होगा। इसमें भूतल पर एंट्री और एक्जिट ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम और अन्य सुविधाएं होगी। मध्य तल पर ऑफिस स्पेस और प्रथम तल में प्रतीक्षालय, डोरमेट्री, रिटायरिंग रूम, कियोस्क होंगे।

प्रवेश-निकास ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाएं

उन्होंने बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन पर 6765 वर्गमीटर में 2 आगमन ब्लॉक एवं 1 प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया रहेंगी। रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लाउन्ज, वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगी।

Hindi News / Kota / International Railway Station की तर्ज पर स्वरूप लेने लगा कोटा स्टेशन, अब ये मिलेगी नई सुविधा, 53.8% हुआ काम, जानें कब होगा पूरा ?

ट्रेंडिंग वीडियो