शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में बच्चों की हाजिरी भरनी होगी ऑनलाइन ! माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए ये दिशा-निर्देश
Online Attendance For School Students: इस योजना को फिलहाल महात्मा गांधी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है और सफल होने पर सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा।
Rajasthan News: सांगोद के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल समेत ब्लॉक में कई सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन यानि मोबाइल एप से हो रही है। अब प्रदेशभर के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू होगी। इससे फर्जी उपस्थिति पर अंकुश लगेगा।
यह पहली बार होगा जब सरकारी स्कूलों की बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन लगेगी। हालांकि इस योजना को फिलहाल महात्मा गांधी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है और सफल होने पर सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है।
उल्लेखनीय है कि शाला दर्पण पोर्टल पर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए नए मोबाइल एंड्रोइड एप्प को एनआईसी ने तैयार किया है। इस एप से क्लास टीचर स्वयं की स्टाफ आईडी से अपनी कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति का विवरण दे सकेंगे। इससे विद्यार्थियों की प्रतिदिन की उपस्थिति का आकलन होगा। बाद में यह डाटा स्कूल लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर सहज उपलब्ध होगा।
जिन विद्यालयों में एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी। उन विद्यालयों में पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। एप में प्रविष्ट किया गया उपस्थिति संबंधी डाटा तत्काल विद्यालय लॉगिन के उक्त मॉडयूल में प्रदर्शित होगा। साथ ही द्वितीय कालांश में संस्था प्रधान को उपस्थिति न भरने वालों की सूचना उपलब्ध करवाना होगा। इस व्यवस्था में स्कूलों के संस्था प्रधानों के दायित्व भी तय किए गए है।
विद्यार्थी एप पर उपस्थित हो
कक्षा के सभी विद्यार्थी एप पर उपस्थिति के लिए प्रदर्शित होना होगा। यदि कोई विद्यार्थी एप पर उपस्थिति के लिए प्रदर्शित न हो तो उसका प्रपत्र 9 पूर्ण करना होगा। कक्षा के सभी विद्यार्थियों के एप पर प्रदर्शित होने पर प्रथम कालांश में उनकी उपस्थिति दर्ज करना होगा। पहले चरण में इस एप को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू किया जाना है।
यह होंगे संस्था प्रधान के दायित्व
प्रत्येक क्लास टीचर की मैपिंग शाला दर्पण पोर्टल पर सुनिश्चित होगी। स्वयं तथा सभी स्टॉफ के मोबाइल में यह एप डाउनलोड व इस्टॉल करवाना होगा। प्रतिदिन प्रत्येक विद्यार्थी की उपस्थिति एप पर अनिवार्य रूप से दर्ज करवानी होगी।
क्लास टीचर की ओर से दर्ज उपस्थिति एवं पोर्टल पर प्रदर्शित उपस्थिति को प्रमाणित करना। विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका व एप पर प्रविष्ट उपस्थिति की समानता की मॉनिटरिंग करना होगा। कक्षाध्यापक के अनुपस्थित होने पर संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के स्टूडेंट्स की उपस्थिति दर्ज करना।