scriptफेसबुक पर बिजनसमेन की बनी महिला दोस्त फिर मिलने बुलाया और कर दिया ये काम, पुलिस के पास पहुंचा युवक, महिला समेत 2 गिरफ्तार | Kota Police Arrested Main Leader And Woman Of Honey Trap Gang Who Cheated 1 Lakh From Businessman | Patrika News
कोटा

फेसबुक पर बिजनसमेन की बनी महिला दोस्त फिर मिलने बुलाया और कर दिया ये काम, पुलिस के पास पहुंचा युवक, महिला समेत 2 गिरफ्तार

2 Honey Trap Gang Members Arrested: सागर अग्रवाल और उसके साथी शोयब ने मिलकर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट से व्यापारियों को फंसाने का नेटवर्क चलाया। वहीं गैंग में शामिल महिला आरोपी को एक इवेंट के दौरान पकड़ा गया।

कोटाMar 10, 2025 / 08:52 am

Akshita Deora

Kota Crime News:सोशल मीडिया पर फेक आईडी से हनी ट्रैप कर व्यापारियों से वसूली करने के मामले में अनंतपुरा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य सरगना और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सागर अग्रवाल और उसके साथी शोयब ने मिलकर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट से व्यापारियों को फंसाने का नेटवर्क चलाया। वहीं गैंग में शामिल महिला आरोपी को एक इवेंट के दौरान पकड़ा गया। यह गैंग व्यापारियों को फंसा कर उनसे पैसा ऐंठने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते थे।
पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी का किडनैप कर 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिया था। सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि फरियादी ने शिकायत दी थी कि फेसबुक पर एक महिला से संपर्क हुआ था। उसके बाद उसे 25 फरवरी को कर्णेश्वर महादेव मंदिर के पास बुलाया गया। वहां चार लोगों ने उसे उसे किडनैप कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर धमकाया। व्यापारी से फोन के माध्यम से 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस की जानकारी में आया कि इस तरह की घटना अन्य लोगों के साथ हुई। पुलिस ने मामले में गंभीरता से पड़ताल करते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी सहायता से गैंग के तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। मुख्य सरगना सागर अग्रवाल उर्फ नन्नू घटना के बाद फरार था। उसे भी 8 मार्च को उद्योग नगर से गिरफ्तार कर लिया। सागर और महिला आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, और अब शिनाख्त प्रक्रिया के बाद अन्य आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kota / फेसबुक पर बिजनसमेन की बनी महिला दोस्त फिर मिलने बुलाया और कर दिया ये काम, पुलिस के पास पहुंचा युवक, महिला समेत 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो