रिश्तों का खून : भाई ने ही ढाई लाख में कर दिया बहन का सौदा, उड़ीसा से राजस्थान लाकर बेचा, फिर अधेड़ से शादी रचाई
ये है मामला
राजस्थान के कोटा जिले से एक मामला सामने आया है। जिसमें 30 साल के रजत पांडे नाम का युवक खाना खाकर फोन पर बात कर रहा था। फोन पर बात करने के दौरान गुस्सा आया तो अपने ही पेट में दो बार चाकू मार लिया। घबराए दोस्तों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां ICU में उसका इलाज चल रहा है।