एनएच 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है।
कोटा•Feb 12, 2025 / 05:31 pm•
Ranjeet singh solanki
एनएच 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। दरा नाल पर मंगलवार को पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बढ़ा दिया गया। मंगलवार से दो शिफ्टों में 27 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, जो जाम लगने पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करेंगे। साथ ही, यहां एक क्रेन चौबीस घंटे खड़ी रहेगी। यदि कोई वाहन फंस जाता है तो तुरंत उसे सड़क के एक तरफ कर यातायात सुगम किया जा सकेगा।
Hindi News / Kota / राजस्थान में एनएच 52 पर अब नहीं लगेगा जाम, आप सुगमता से आ-जा सकेंगे