बचपन की दोस्ती से बिजनेस पार्टनर का सफर
राजस्थान के कोटा जिले में जनकपुरी माला रोड पर रहने वाले दोनों बचपन के है और बड़े होकर बिज़नेस पार्टनर भी बन गए। इनका घर भी आसपास बना हुआ है। अब्दुल रऊफ अंसारी का परिवार और विश्वजीत चक्रवर्ती के परिवार भी आपस में अपनी सारी खुशियां शेयर करते है और धूम-धाम से एक-दूसरे के त्योहारों को मनाते है। एक-दूसरे के परिवार का करेंगे स्वागत
अब दोनों दोस्तों ने अपने बेटों सौरभ चक्रवर्ती और युनूस अंसारी का शादी समारोह भी एक ही दिन और एक ही जगह रख लिया। दोनों का कार्ड भी एक ही छपवाया। इसमें एक तरफ हिंदी भाषा में तो दूसरी तरफ उर्दू भाषा में कार्ड छपा हुआ है और इसे “उत्सव ए शादी” का नाम दिया। दोनों के दर्शनाभिलाषी में एक-दूसरे के परिवारों के नाम दिए हुए हैं।
शादी अलग तारीख को दावत होगी साथ
दोनों की शादी अलग-अलग होगी लेकिन शादी का एक समारोह दोनों ने साथ रखा है। अब्दुल रऊफ अंसारी के बेटे युनुस परवेज अंसारी की शादी 17 अप्रैल को होगी और विश्वजीत चक्रवर्ती के बेटे सौरभ की शादी 18 अप्रैल को होने वाली है। जिसके बाद दोनों परिवारों का रिसेप्शन एक ही रिसोर्ट में होगा। इसे ‘दावत -ए-खुशी’ का नाम दिया गया।