scriptराजस्थान में जबरदस्त वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, देखकर चौंक गई हर किसी की आंखें… | Kota Viral Wedding Invitation Card In Urdu And Hindi Language Gave Example Of Hindu-Muslim Unity Friendship | Patrika News
कोटा

राजस्थान में जबरदस्त वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, देखकर चौंक गई हर किसी की आंखें…

Kota Invitation Card: राजस्थान के कोटा जिले से एक जबरदस्त कार्ड वायरल हो रहा है जिसको देखकर सब चौंक गए। दो दोस्तों की बेटों की शादी सब तरफ चर्चा का विषय बन गई।

कोटाApr 10, 2025 / 10:47 am

Akshita Deora

Unique Wedding Card: कोटा के एक शादी का कार्ड इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्ड में 2 दोस्तों की मिसाल देखने को मिल रही है, जो देशभर के लोगों को भाईचारे का बड़ा संदेश दे रही हैं। दरअसल कोटा की इस शादी में एक दूल्हा निकाह पढ़ेगा तो दूसरा 7 फेरे लेकर शादी रचाएगा इसलिए ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों परिवार अलग-अलग धर्म से संबंध रखते हैं लेकिन अपने बच्चों की शादी एक साथ और एक ही जगह पर कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

बचपन की दोस्ती से बिजनेस पार्टनर का सफर

राजस्थान के कोटा जिले में जनकपुरी माला रोड पर रहने वाले दोनों बचपन के है और बड़े होकर बिज़नेस पार्टनर भी बन गए। इनका घर भी आसपास बना हुआ है। अब्दुल रऊफ अंसारी का परिवार और विश्वजीत चक्रवर्ती के परिवार भी आपस में अपनी सारी खुशियां शेयर करते है और धूम-धाम से एक-दूसरे के त्योहारों को मनाते है।
यह भी पढ़ें

REET Exam 2025 का कार्ड हुआ Viral, दूल्हा-दुल्हन का नाम पढ़कर ठहाके लगा रहे लोग, देखें Unique Wedding Card

एक-दूसरे के परिवार का करेंगे स्वागत

अब दोनों दोस्तों ने अपने बेटों सौरभ चक्रवर्ती और युनूस अंसारी का शादी समारोह भी एक ही दिन और एक ही जगह रख लिया। दोनों का कार्ड भी एक ही छपवाया। इसमें एक तरफ हिंदी भाषा में तो दूसरी तरफ उर्दू भाषा में कार्ड छपा हुआ है और इसे “उत्सव ए शादी” का नाम दिया। दोनों के दर्शनाभिलाषी में एक-दूसरे के परिवारों के नाम दिए हुए हैं।

शादी अलग तारीख को दावत होगी साथ

दोनों की शादी अलग-अलग होगी लेकिन शादी का एक समारोह दोनों ने साथ रखा है। अब्दुल रऊफ अंसारी के बेटे युनुस परवेज अंसारी की शादी 17 अप्रैल को होगी और विश्वजीत चक्रवर्ती के बेटे सौरभ की शादी 18 अप्रैल को होने वाली है। जिसके बाद दोनों परिवारों का रिसेप्शन एक ही रिसोर्ट में होगा। इसे ‘दावत -ए-खुशी’ का नाम दिया गया।

Hindi News / Kota / राजस्थान में जबरदस्त वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, देखकर चौंक गई हर किसी की आंखें…

ट्रेंडिंग वीडियो