scriptमौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2-3 दिन होगी भारी बारिश, इन जिलों में आया अलर्ट, जानें Today Rajasthan Weather Update | Meteorological Department's Warning Of Very Heavy Rain Will Occur In Next 2-3 Days In Rajasthan Weather Forecast | Patrika News
कोटा

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2-3 दिन होगी भारी बारिश, इन जिलों में आया अलर्ट, जानें Today Rajasthan Weather Update

Very Heavy Rain Alert: कल 11 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 12 व 13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

कोटाJul 10, 2025 / 08:58 am

Akshita Deora

कोटा (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Monsoon: मानसून एक बार फिर राजस्थान में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और झारखंड क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है, जो आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है।
इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर-चंडीगढ़ होते हुए देश के मध्य भागों से गुजर रही है, जिसका असर राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक दिखाई देगा। आज यानी 10 जुलाई को भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
वहीँ कल 11 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 12 व 13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिनों तक मौसम मुयत: शुष्क बना रह सकता है, जबकि बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

कोटा बैराज गेट और बाईं नहर में बढ़ाई पानी की मात्रा

चंबल नदी पर बने राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर बांध के पन बिजली घरों से विद्युत उत्पादन कर पानी का निकास किया जा रहा है। खेतों में सिंचाई के लिए कोटा बैराज से गेटों के अलावा बाईं नहर में पानी निकासी की मात्रा बढ़ाई गई है।
बांधों के भराव क्षेत्र में बुधवार सुबह कहीं भी बरसात दर्ज नहीं की गई। पानी की आवक होने से राणा प्रताप सागर और जवाहर सागर पन बिजलीघरों से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। बुधवार को राणाप्रताप सागर नियंत्रण कक्ष के अनुसार गांधी सागर बांध में 674 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। राणा प्रताप सागर पन बिजलीघर से बिजली उत्पादन कर 6029 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। आवक 343 क्यूसेक हो रही है।
जवाहर सागर बांध में 7545 क्यूसेक पानी की आवक और बिजली उत्पादन किया जाकर 8 हजार 44 क्यूसेक निकासी जारी है। कोटा बैराज से गेट खोलकर 6224 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। दाई नहर में 1500 क्यूसेक और बाईं नहर में 108 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। चंबल नदी पर बने बांधों पर सुबह 8 बजे तक कहीं पर भी बरसात दर्ज नहीं की गई। गांधी सागर बांध पर कुल 465.60 मिलीमीटर, राणा प्रताप सागर बांध पर कुल 463.40 मिलीमीटर, जवाहर सागर बांध पर कुल 481.80 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। कोटा बैराज पर कुल 430.60 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।

गढ़ की प्राचीर पर वायु धारणा पूजन आज

गढ़ परिसर स्थित ऐतिहासिक जंतर की बुर्ज पर गुरुवार को आषाढ़ी पूर्णिमा पर वायु धारणा पूजन किया जाएगा। आशुतोष आचार्य ने बताया कि राव माधोसिंह यूजियम ट्रस्ट की ओर से मुहूर्तानुसार शाम 7.20 बजे वायु धारणा पूजन शुरू होगा। वायु के प्रवाह की दिशा से हाड़ौती क्षेत्र में सीजन में बारिश का अनुमान लगाया जाएगा। गढ़ स्थित रियासतकालीन बृजनाथ जी महाराज के मंदिर में धान्य परीक्षण पूजन भी किया जाएगा, जिसमें हाडोती क्षेत्र में होने वाली फसलों की पैदावार के बारे में अनुमान लगाया जाएगा।

बांध – भराव क्षमता – जलस्तर


गांधीसागर – 1312 – 1289.60
आरपीएस – 1157.50 – 1153.90
जवाहर सागर – 978 – 976.00
कोटा बैराज – 854 – 852.40
(भराव क्षमता व जलस्तर फीट में)

Hindi News / Kota / मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2-3 दिन होगी भारी बारिश, इन जिलों में आया अलर्ट, जानें Today Rajasthan Weather Update

ट्रेंडिंग वीडियो