scriptकुशीनगर एनकाउंटर : पुलिस घेरेबंदी में पशु तस्कर पिता गिरफ्तार, फायरिंग कर भाग रहा बेटा एनकाउंटर में घायल | Kushinagar Encounter: | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर एनकाउंटर : पुलिस घेरेबंदी में पशु तस्कर पिता गिरफ्तार, फायरिंग कर भाग रहा बेटा एनकाउंटर में घायल

कुशीनगर पुलिस ने रविन्द्र नगर धूस थाना क्षेत्र में घेरेबंदी के दौरान फरार पशु तस्कर को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप पर लदे नौ प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है।

कुशीनगरMar 27, 2025 / 11:22 pm

anoop shukla

कुशीनगर में SP संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम ने गुरुवार को पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली। मुखबिर ने जिले के रविंद्रनगर धूस में पशु तस्करो की मौजूदगी की दी। इस पर थाना प्रभारी रविंद्रनगर धूस, साइबर सेल और पड़रौना की संयुक्त पुलिस टीम ने होरलापुर चौराहे पर नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की ।चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन आता देख उसे रोकने का इशारा पुलिस ने किया।
यह भी पढ़ें

मथुरा में राजस्व टीम पर हमला, लेखपाल-निरीक्षक को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, जानिए क्यों हुआ विवाद

पुलिस की घेरेबंदी देख भागे दोनों बदमाश, एनकाउंटर में एक घायल

इस दौरान वाहन को भगाने की कोशिश में वह बैलेंस खो दिया। पुलिस की घेरेबंदी देख उसमें मौजूद बदमाश भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर एक बदमाश को पकड़ लिया जिसने अपना नाम मुर्तजा हुसैन बताया। उसके पास से पिकअप वाहन में 9 गायें, लकड़ी का ठीहा, लोहे का बांका और रस्सियां बरामद हुईं। पुलिस टीम भाग रहे बदमाश का पीछा करते हुए होरलापुर कसया टोला कुटीबाग के पास घेराबंदी की गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान समशुल हक के रूप में हुई, जो मुर्तजा हुसैन का पुत्र है। उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर एनकाउंटर : पुलिस घेरेबंदी में पशु तस्कर पिता गिरफ्तार, फायरिंग कर भाग रहा बेटा एनकाउंटर में घायल

ट्रेंडिंग वीडियो