scriptNew Aadhaar App: न फोटोकॉपी, और न कार्ड की टेंशन! अब QR कोड से होगा Aadhaar वेरिफिकेशन | Aadhaar app face id verification no card no photocopy required | Patrika News
टेक्नोलॉजी

New Aadhaar App: न फोटोकॉपी, और न कार्ड की टेंशन! अब QR कोड से होगा Aadhaar वेरिफिकेशन

Aadhaar Face ID Verification: भारत सरकार ने नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है जिसमें फेस ID और QR कोड से वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है। जानें इसके फीचर्स और फायदे।

भारतApr 09, 2025 / 11:13 am

Rahul Yadav

New Aadhaar App

भारत सरकार ने नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है, जानें इसके फीचर्स और फायदे।

New Aadhaar App Launch: भारत सरकार ने आधार को लेकर एक बड़ा और स्मार्ट कदम उठाया है, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और भी आसान हो जाएगी। अब आपको न आधार कार्ड जेब में रखने की जरूरत है और न ही उसकी फोटोकॉपी की चिंता करनी पड़ेगी। दरअसल, एक नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया गया है, जिसमें फेस आईडी और QR कोड वेरिफिकेशन जैसी हाईटेक सुविधाएं शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इस खबर से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।

फेस ऑथेंटिकेशन से आसान होगा आधार वेरिफिकेशन

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब पहचान के लिए सिर्फ आपका चेहरा ही काफी है। ऐप में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन फीचर दिया गया है, जिससे आपका आधार वेरिफिकेशन अब उतना ही आसान हो गया है जितना कि UPI से पैसे भेजना।
इसका मतलब ये है कि किसी होटल में चेक-इन करते वक्त, या किसी सरकारी प्रक्रिया में आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं रहेगी। केवल अपने मोबाइल ऐप से QR कोड स्कैन करिए और वेरिफिकेशन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- YouTube Ads से पाना है छुटकारा? अपनाएं ये 5 आसान और असरदार जुगाड़, बिल्कुल फ्री!

डेटा पर रहेगा आपका कंट्रोल

नई टेक्नोलॉजी के साथ सबसे बड़ी चिंता होती है डेटा प्राइवेसी की, लेकिन इस ऐप में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें वेरिफिकेशन केवल आपकी इजाजत से ही होगा और आप तय कर सकेंगे कि कौन सा डेटा शेयर करना है और कौन सा नहीं।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस ऐप से न केवल आपका डेटा सुरक्षित रहेगा, बल्कि आपकी जेब भी हल्की रहेगी, क्योंकि अब फिजिकल कार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

UIDAI और सरकार की संयुक्त पहल

यह ऐप UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें इंस्टेंट वेरिफिकेशन के लिए एक यूनिक QR कोड दिया गया है, और फेस ऑथेंटिकेशन रियल-टाइम में काम करता है। यानि वेरिफिकेशन में अब किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! सिर्फ ₹10 रोज में पाएं 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री OTT एक्सेस और IPL 2025 का फुल मजा!

फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध

यह ऐप इस समय बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे आम जनता के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। लॉन्च इवेंट के दौरान,आईटी मंत्री ने कहा कि ये ऐप आधार को डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Hindi News / Technology / New Aadhaar App: न फोटोकॉपी, और न कार्ड की टेंशन! अब QR कोड से होगा Aadhaar वेरिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो