scriptऐसे डिलीट करें Incognito सर्च हिस्ट्री, Android और iPhone दोनों के लिए आसान स्टेप्स | How to delete incognito search history on Android and iOS | Patrika News
टेक्नोलॉजी

ऐसे डिलीट करें Incognito सर्च हिस्ट्री, Android और iPhone दोनों के लिए आसान स्टेप्स

अगर आप इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जानिए कैसे Android और iPhone में सर्च हिस्ट्री और DNS कैश को कुछ आसान स्टेप्स में डिलीट करते हैं।

भारतApr 09, 2025 / 03:54 pm

Rahul Yadav

incognito history delete

How to delete incognito search history on Android and iOS

How to See and Delete Incognito History: आजकल लोग ऑनलाइन प्राइवेसी को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं। बहुत से यूजर्स जब कुछ सर्च करना चाहते हैं, तो इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव न हो। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? और अगर आप फिर भी इसे क्लियर करना चाहते हैं, तो उसका तरीका क्या है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Android और iPhone पर इनकॉग्निटो हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते हैं। तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

इनकॉग्निटो मोड क्यों होता है जरूरी?

इनकॉग्निटो मोड का मेनली फायदा यह है कि यह आपकी सर्च हिस्ट्री, कुकीज और साइट डेटा को आपके डिवाइस पर सेव नहीं होने देता। इसका मतलब है कि जो कुछ भी आप ब्राउज करते हैं, वह लोकल स्टोरेज में रिकॉर्ड नहीं होता।
लेकिन ध्यान दें, यह मोड आपके इंटरनेट प्रोवाइडर (ISP), ऑफिस नेटवर्क या विजिट की गई वेबसाइट्स से आपकी एक्टिविटी को नहीं छिपाता। इसलिए अगर आप पूरी तरह से गुप्त रहना चाहते हैं, तो DNS कैश और इनकॉग्निटो डेटा को भी समय-समय पर क्लियर करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Android फोन में इनकॉग्निटो हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

अगर आप Android यूजर हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले अपने फोन में Chrome ब्राउजर को ओपन करें।

ब्राउजर के ऐड्रेस बार में टाइप करें – chrome://net-internals/#dns

Enter दबाएं, और DNS इंटरनल पेज खुल जाएगा।

अब दाईं ओर दिख रहे मेन्यू में से ‘DNS’ विकल्प पर टैप करें।
इसके बाद ‘Clear host cache’ बटन पर टैप करें।

इस प्रोसेस से आपके फोन में सेव कुछ टेम्पररी इनकॉग्निटो डेटा और DNS रिकॉर्ड्स डिलीट हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- New Aadhaar App: न फोटोकॉपी, और न कार्ड की टेंशन! अब QR कोड से होगा Aadhaar वेरिफिकेशन

iPhone में इनकॉग्निटो हिस्ट्री क्लियर करने का तरीका?

Safari ब्राउजर के लिए

सेटिंग्स ओपन करें – अपने iPhone पर “Settings” ऐप पर जाएं।

Safari चुनें – नीचे स्क्रॉल करें और “Safari” ऑप्शन पर टैप करें।
हिस्ट्री और डेटा क्लियर करें – “Clear History and Website Data” पर टैप करें।

कन्फर्म करें – पॉप-अप में “Clear History and Data” चुनें।

इससे कुकीज, कैश और वेबसाइट डेटा हट जाएगा। इनकॉग्निटो टैब्स की हिस्ट्री स्टोर नहीं होती, लेकिन संबंधित टेम्पररी डेटा क्लियर हो जाएगा।
Google Chrome ब्राउजर के लिए

Chrome खोलें – अपने iPhone पर Google Chrome ऐप लॉन्च करें।

मेन्यू पर जाएं – नीचे दाईं ओर तीन बिंदुओं (More) पर टैप करें।

हिस्ट्री देखें – “History” ऑप्शन चुनें, फिर “Clear Browsing Data” पर टैप करें।
डेटा चुनें – “Cookies, Site Data” और “Cached Images and Files” जैसे ऑप्शन सेलेक्ट करें।

क्लियर करें – “Clear Browsing Data” पर टैप करें और कन्फर्म करें।

हालांकि इनकॉग्निटो मोड आपकी ब्राउजिंग को लोकल स्तर पर प्राइवेट बनाता है, लेकिन पूरी सुरक्षा के लिए DNS कैश और टेम्पररी डेटा को भी डिलीट करना जरूरी है। ऊपर बताए गए सिंपल स्टेप्स फॉलो करके आप अपनी इनकॉग्निटो हिस्ट्री को सुरक्षित तरीके से हटा सकते हैं।

Hindi News / Technology / ऐसे डिलीट करें Incognito सर्च हिस्ट्री, Android और iPhone दोनों के लिए आसान स्टेप्स

ट्रेंडिंग वीडियो