कौन सीसमस्याओं से जूझ रहे यूजर्स?
iPhone यूजर्स ने सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम्स पर शिकायतें साझा की हैं कि उनके डिवाइस में अपडेट के बाद कई बग्स देखने को मिल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा रिपोर्ट की गई समस्याओं की बात करें तो CarPlay का ठीक से कनेक्ट न होना, कुछ ऐप्स का अपने-आप खुल जाना, फोन का बहुत जल्दी गर्म हो जाना, फोटो डिलीट न होना, बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स का रुक जाना और सबसे अहम बैटरी की तेजी से खपत शामिल हैं। इन सब समस्याओं की वजह से कई यूजर्स ने अपडेट को “buggy” और “unstable” कहा है। ये भी पढ़ें- इन्वर्टर एसी लें या नॉन-इन्वर्टर? जानिए कौन देगा लंबा साथ और कम बिजली बिल Apple ला सकता है iOS 18.4.1 फिक्स अपडेट
इन बढ़ती शिकायतों के चलते Apple अब iOS 18.4.1 नाम का एक बग फिक्स अपडेट लाने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, इस अपडेट की इंटरनल टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, और यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। iOS 18.4.1 में मुख्य रूप से उन्हीं बग्स और गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा जो iOS 18.4 में देखने को मिल रही हैं। इससे यूजर्स को एक अधिक स्टेबल और स्मूद अनुभव मिलने की उम्मीद है।
iOS 18.5 अपडेट भी लाने की तैयारी
Apple मई महीने में iOS 18.5 अपडेट भी जारी करने वाला है, जिसमें नए फीचर्स और सुधार शामिल होंगे। लेकिन उससे पहले iOS 18.4.1 एक जरूरी अपडेट बन गया है। इसलिए, जिन यूजर्स ने अभी तक iOS 18.4 अपडेट नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे थोड़ा इंतजार करें और iOS 18.4.1 या iOS 18.5 के आने के बाद ही अपडेट करें, ताकि उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस और कम समस्याएं मिलें।