कैसे होते हैं ये फ्रॉड?
IPL 2025 के नाम पर साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। फर्जी लॉटरी और इनाम – कई बार मैसेज में दावा किया जाता है कि आपने IPL टिकट, कैश प्राइज, या अन्य बड़े इनाम जीत लिए हैं। इनाम क्लेम करने के लिए बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। बेटिंग और सट्टेबाजी के झांसे – IPL पर सट्टा लगाने और ज्यादा पैसा कमाने के ऑफर्स दिए जाते हैं, लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स पर पैसा लगाकर लोग अपनी रकम गंवा बैठते हैं। फेक IPL टिकट बुकिंग – कई नकली वेबसाइट्स बनाई जाती हैं, जहां लोग IPL मैचों के टिकट खरीदने की कोशिश करते हैं, लेकिन असल में ये वेबसाइट्स सिर्फ ठगी के लिए होती हैं।
फिशिंग लिंक और मालवेयर अटैक – WhatsApp पर ऐसे लिंक भेजे जाते हैं जो देखने में असली लगते हैं, लेकिन क्लिक करने पर आपकी बैंक डिटेल्स और पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है। फर्जी ऐप्स और इन्वेस्टमेंट स्कीम – कुछ स्कैमर्स IPL से जुड़ी नकली इन्वेस्टमेंट स्कीम्स या मोबाइल ऐप्स प्रमोट करते हैं, जिनमें पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न का दावा किया जाता है, लेकिन अंत में पूरा पैसा डूब जाता है।
ये भी पढ़ें- AI Fantasy Cricket: IPL 2025 में बेस्ट टीम बनाने के लिए AI की शानदार रणनीति, जानें सीक्रेट! कैसे बचें WhatsApp स्कैम से?
अनजान लिंक पर क्लिक न करें – कोई भी संदिग्ध लिंक या ऑफर देखने में जितना आकर्षक लगे, उस पर क्लिक करने से बचें।
स्पैम नंबर को ब्लॉक करें – अगर कोई अनजान नंबर से ऐसे मैसेज या कॉल आ रही है, तो उसे तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
फर्जी ऑफर्स से सावधान रहें – IPL से जुड़े किसी भी लॉटरी, फ्री टिकट या बेटिंग ऑफर की सच्चाई को पहले जांचें।
प्राइवेसी सेटिंग्स अपडेट करें – WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर Settings → Privacy → Groups → My Contacts चुनें, ताकि अनजान लोग आपको ग्रुप में ऐड न कर सकें।
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें – मोबाइल में एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप्स इंस्टॉल करके ऐसे खतरों से बचा जा सकता है।
WhatsApp पर IPL 2025 के नाम पर चल रहे इस स्कैम से सावधान रहना बेहद जरूरी है। किसी भी अनजान मैसेज पर भरोसा न करें और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें। अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है, तो उसे ब्लॉक और रिपोर्ट करना न भूलें। अपनी ऑनलाइन सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्क रहें और दूसरों को भी इस स्कैम के बारे में जागरूक करें।