1 – Mobile Internet Speed Kaise Badhaye 2025: फोन की कैश मेमोरी करें क्लियर
मोबाइल की कैश मेमोरी ज्यादा भर जाने से इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ता है। इसे समय-समय पर डिलीट करने से ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग स्पीड तेज हो सकती है।2 – Slow Internet Speed Kaise Thik Kare: बैकग्राउंड डेटा की खपत कम करें
कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है, इसे रोकें। फोन की सेटिंग में जाएं – डाटा उपयोग (Data Usage) पर क्लिक करेंउन ऐप्स को चुनें, जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं
बैकग्राउंड डेटा को ऑफ कर दें
3 – 4G Internet Speed Kaise Badhaye: ऑटो-अपडेट बंद करें
Google Play Store में ऐप्स का ऑटो-अपडेट ऑन होने से इंटरनेट स्लो हो सकता है,इसको बंद कर दें। बंद करने के लिए Play Store पर जाएंटॉप राइट में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
Settings > Network Preferences > Auto-update apps में जाएं
“Don’t auto-update apps” ऑप्शन चुनें
4 – 5G Internet Speed Kaise Badhaye: नेटवर्क सेटिंग को मैन्युअल करें
अगर आपका इंटरनेट स्पीड स्लो है, तो नेटवर्क सेटिंग को मैन्युअली सेलेक्ट करें।फोन की सेटिंग्स में जाएं
Mobile Networks > Network Operator पर क्लिक करें
“Select Automatically” को बंद करके मैन्युअली नेटवर्क चुनें
5 – Phone Ki Internet Speed Kaise Badhaye: 4G या 5G नेटवर्क सेलेक्ट करें
अगर आपका फोन 4G या 5G सपोर्ट करता है, तो इसे सही से सेट करना जरूरी है। इसके लिए Settings > SIM Card Manager पर जाएंMobile Data या Preferred Network Type चुनें
4G या 5G ऑप्शन सेलेक्ट करें