scriptस्लो इंटरनेट से परेशान? बस बदलें ये सेटिंग, स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट | Mobile Internet Speed Kaise Badhaye Best Tarike 2025 | Patrika News
टेक्नोलॉजी

स्लो इंटरनेट से परेशान? बस बदलें ये सेटिंग, स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट

Internet Speed: अगर आपका मोबाइल इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो चिंता की कोई बात नहीं! जानिए Mobile Internet Speed Kaise Badhaye के आसान और प्रभावी तरीके, जिससे आपकी 4G/5G इंटरनेट स्पीड फास्ट हो जाएगी।

भारतMar 24, 2025 / 11:51 am

Rahul Yadav

Mobile Internet Speed Kaise Badhaye

मोबाइल इंटरनेट स्पीड टिप्स (प्रतीकात्मक फोटो)

Mobile Internet Speed: क्या आपका मोबाइल इंटरनेट बहुत स्लो चलता है? वीडियो देखते समय बफरिंग होती है या वेबसाइट खोलने में ज्यादा समय लगता है? अगर हां, तो आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने की जरूरत है। यहां हम आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके बता रहे हैं, जिससे आप बिना किसी रुकावट के तेज इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

1 – Mobile Internet Speed Kaise Badhaye 2025: फोन की कैश मेमोरी करें क्लियर

मोबाइल की कैश मेमोरी ज्यादा भर जाने से इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ता है। इसे समय-समय पर डिलीट करने से ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग स्पीड तेज हो सकती है।

2 – Slow Internet Speed Kaise Thik Kare: बैकग्राउंड डेटा की खपत कम करें

कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है, इसे रोकें।

फोन की सेटिंग में जाएं – डाटा उपयोग (Data Usage) पर क्लिक करें
उन ऐप्स को चुनें, जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं
बैकग्राउंड डेटा को ऑफ कर दें

3 – 4G Internet Speed Kaise Badhaye: ऑटो-अपडेट बंद करें

Google Play Store में ऐप्स का ऑटो-अपडेट ऑन होने से इंटरनेट स्लो हो सकता है,इसको बंद कर दें।

बंद करने के लिए Play Store पर जाएं
टॉप राइट में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
Settings > Network Preferences > Auto-update apps में जाएं
“Don’t auto-update apps” ऑप्शन चुनें
अब आपके ऐप्स का ऑटो-अपडेट ऑफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- तपती गर्मी में भी घर रहेगा ठंडा, बस आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

4 – 5G Internet Speed Kaise Badhaye: नेटवर्क सेटिंग को मैन्युअल करें

अगर आपका इंटरनेट स्पीड स्लो है, तो नेटवर्क सेटिंग को मैन्युअली सेलेक्ट करें।
फोन की सेटिंग्स में जाएं
Mobile Networks > Network Operator पर क्लिक करें
“Select Automatically” को बंद करके मैन्युअली नेटवर्क चुनें

5 – Phone Ki Internet Speed Kaise Badhaye: 4G या 5G नेटवर्क सेलेक्ट करें

अगर आपका फोन 4G या 5G सपोर्ट करता है, तो इसे सही से सेट करना जरूरी है।

इसके लिए Settings > SIM Card Manager पर जाएं
Mobile Data या Preferred Network Type चुनें
4G या 5G ऑप्शन सेलेक्ट करें
आपके फोन में इन सेटिंग्स के बालने के बाद आपकी ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग पहले से कई गुना तेज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- AI Fantasy Cricket: IPL 2025 में बेस्ट टीम बनाने के लिए AI की शानदार रणनीति, जानें सीक्रेट!

Hindi News / Technology / स्लो इंटरनेट से परेशान? बस बदलें ये सेटिंग, स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट

ट्रेंडिंग वीडियो