scriptGreen Tea Leaves Vs Neem Leaves: बालों की सेहत के लिए कौन है ज्यादा असरदार | Green Tea Leaves Vs Neem Leaves Which is more effective for hair health benefits hair care tips | Patrika News
लाइफस्टाइल

Green Tea Leaves Vs Neem Leaves: बालों की सेहत के लिए कौन है ज्यादा असरदार

Green Tea Leaves Vs Neem Leaves: बालों की देखभाल में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ग्रीन टी और नीम की पत्तियां दोनों ही बालों की समस्याओं के लिए असरदार मानी जाती हैं, लेकिन इनमें से कौन बेहतर है, आइए जानते हैं।

भारतJul 14, 2025 / 01:03 pm

MEGHA ROY

Green Tea vs Neem for Healthy Hair Care Routine फोटो सोर्स – Freepik

Green Tea vs Neem for Healthy Hair Care Routine
फोटो सोर्स – Freepik

Green Tea Leaves Vs Neem Leaves: घने, चमकदार और हेल्दी बाल हर किसी की चाहत होती है। लेकिन बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे झड़ना, डैंड्रफ, स्कैल्प इंफेक्शन और समय से पहले सफेद होना, आजकल आम हो गई हैं। ऐसे में लोग महंगे हेयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों तक सब कुछ आजमाते हैं। खास तौर पर नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मांग तेजी से बढ़ी है। इस लिस्ट में ग्रीन टी की पत्तियां और नीम की पत्तियां दो असरदार चॉइसेस हैं। दोनों के अपने-अपने फायदे हैं, लेकिन सवाल ये है कि बालों के लिए बेहतर कौन है? आइए जानें ग्रीन टी और नीम पत्तियों के फायदे, उपयोग और यह तुलना कि बालों की सेहत के लिए कौन-सी पत्तियां ज्यादा असरदार साबित हो सकती हैं।

Green Tea Leaves for Hair: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर प्राकृतिक टॉनिक

ग्रीन टी को आमतौर पर हेल्थ बूस्टर के रूप में जाना जाता है, लेकिन यह बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद कैटेचिन्स बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं और हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाले बालों के झड़ने को कम करते हैं। ग्रीन टी में पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ाते हैं, जिससे नए बालों के विकास में मदद मिलती है। इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को साफ करके डैंड्रफ से राहत दिलाते हैं। साथ ही, ग्रीन टी का हेयर रिंस बालों में नैचुरल चमक लाता है। इसके इस्तेमाल के लिए ग्रीन टी बैग्स या पत्तियों को पानी में उबालें, ठंडा होने के बाद इससे बाल धोएं या इसे स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें।

Neem Leaves for Hair: बालों की हर समस्या का आयुर्वेदिक इलाज

नीम को आयुर्वेद में सदियों से औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है, खासकर स्कैल्प और बालों से जुड़ी समस्याओं के इलाज में इसका विशेष महत्व है। नीम की पत्तियों में स्ट्रॉन्ग एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प को संक्रमण मुक्त रखते हैं, जिससे डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है। यह बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है। नीम पत्तियों का पेस्ट स्कैल्प को डीटॉक्स करता है और सूजन से राहत दिलाने में सहायक होता है। इसके अलावा, नियमित उपयोग से जुएं खत्म होती हैं और खुजली भी कम हो जाती है। इसके उपयोग के लिए नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी बालों में लगाया जा सकता है या पत्तियों का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाया जा सकता है।

किसे चुनें जो बालों के लिए हो सबसे असरदार

अगर बात की जाए स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं जैसे डैंड्रफ, खुजली, फंगल इंफेक्शन या हेयर फॉल की, तो नीम की पत्तियां ज्यादा असरदार और टारगेटेड उपाय साबित होती हैं। वहीं अगर आप चाहते हैं बालों की ग्रोथ बढ़ाना, चमक लाना और स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधारना, तो ग्रीन टी की पत्तियां बेहतर विकल्प हो सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो दोनों को एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीम और ग्रीन टी दोनों के उबाले हुए पानी से हेयर रिंस बनाएं। इससे डैंड्रफ भी कम होगा और बालों को नेचुरल शाइन भी मिलेगी।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Green Tea Leaves Vs Neem Leaves: बालों की सेहत के लिए कौन है ज्यादा असरदार

ट्रेंडिंग वीडियो