scriptPomegranate Side Effects: इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए अनार का जूस, वरना हो सकता है नुकसान | Pomegranate Side Effects These 5 people should not drink pomegranate juice Anar juice ke nuksan | Patrika News
लाइफस्टाइल

Pomegranate Side Effects: इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए अनार का जूस, वरना हो सकता है नुकसान

Pomegranate Side Effects: अनार का जूस सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन हर किसी के लिए नहीं। अगर आप यहां बताएं गए किसी भी हेल्थ कंडीशन से जूझ रहे हैं तो इसे पीने से पहले सोच-समझ लें। आइए जानते हैं, किन 5 लोगों को अनार का जूस नहीं पीना चाहिए।

भारतMay 10, 2025 / 08:53 am

Nisha Bharti

Pomegranate Side Effects

Pomegranate Side Effects

Pomegranate Side Effects: अनार का जूस सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और आयरन भरपूर मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाने और खून की कमी दूर करने में मदद करता है। लेकिन हर चीज हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती। कुछ लोगों के लिए अनार का जूस नुकसानदायक भी हो सकता है। अगर आप इन 5 कैटेगरी में आते हैं तो अनार (Pomegranate) का जूस पीने से पहले सावधानी जरूर बरतें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। (Anar Juice Side Effects)

1. लो ब्लड प्रेशर वालों के लिए खतरनाक हो सकता है

अनार का जूस ब्लड प्रेशर को नेचुरल तरीके से कम करने में मदद करता है। लेकिन जो लोग पहले से ही लो बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए ये नुकसानदायक हो सकता है। अनार का जूस उनका ब्लड प्रेशर और भी नीचे गिरा सकता है जिससे चक्कर, कमजोरी और बेहोशी जैसी परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Flax Seeds Side Effects: इन 6 लोगों को नहीं करना चाहिए अलसी के बीज का सेवन, वरना हो सकता है नुकसान

2. सर्जरी से पहले नहीं पिएं अनार का जूस

अगर आपकी किसी भी तरह की सर्जरी होने वाली है तो कम से कम 2 हफ्ते पहले से अनार का जूस पीना बंद कर दें। क्योंकि अनार खून को पतला करने का काम करता है, जिससे ऑपरेशन के दौरान ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है और रिकवरी में दिक्कत आ सकती है।

3. एलर्जी वाले लोगों को हो सकती है परेशानी

कुछ लोगों को अनार या उसके जूस से एलर्जी हो सकती है। जैसे कि स्किन पर रैशेज आना, खुजली होना, सांस लेने में दिक्कत या सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपको पहले से कोई फूड एलर्जी है तो अनार का जूस पीने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें: Fennel Seeds Benefits: इन 5 बीमारियों से राहत पाने के लिए रोज सुबह खाली पेट पिएं रातभर भीगे सौंफ का पानी

4. डायबिटीज के मरीज रहें सावधान

अनार का जूस भले ही नेचुरल होता है, लेकिन इसमें नैचुरल शुगर भी होती है। जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं। उनके लिए ये शुगर लेवल को बढ़ा सकता है। अगर आप फिर भी पीना चाहते हैं तो सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह से ही लें।

5. दवाइयों के असर को कर सकता है कम

अनार का जूस कुछ दवाइयों के साथ रिएक्ट कर सकता है। खासकर ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड थिनर दवाओं के असर को कम कर सकता है या उल्टा असर भी डाल सकता है। इसलिए अगर आप किसी तरह की नियमित दवा ले रहे हैं तो अनार का जूस शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार बात जरूर कर लें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Pomegranate Side Effects: इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए अनार का जूस, वरना हो सकता है नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो