1. गर्भवती महिलाएं रहें सावधान
गर्भवती महिलाओं को अलसी के बीज
(Alsi ke beej) का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इसमें मौजूद कुछ कंपाउंड्स हार्मोनल बदलाव पर असर डाल सकते हैं, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत पर खतरा हो सकता है। कुछ रिसर्च में यह भी बताया गया है कि ज्यादा मात्रा में सेवन से समय से पहले प्रसव की आशंका बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Methi Water Benefits: इन 6 लोगों को जरूर पीना चाहिए भींगा हुआ मेथी का पानी, सेहत के लिए है फायदेमंद 2. हार्मोनल समस्याओं से जूझ रहे लोग नहीं खाएं
अगर किसी महिला को पीसीओडी, पीसीओएस या किसी अन्य हार्मोनल असंतुलन की समस्या है तो अलसी से दूरी बनाना बेहतर है। इसमें मौजूद लिग्निन नामक तत्व एस्ट्रोजन जैसे असर दिखाता है। जिससे हार्मोनल गड़बड़ी और बढ़ सकती है।
3. लो ब्लड प्रेशर वालों के लिए खतरनाक
अलसी के बीज ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, लेकिन जिनका बीपी पहले से ही कम रहता है। उनके लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। इसका सेवन ब्लड प्रेशर को और ज्यादा गिरा सकता है। जिससे कमजोरी, चक्कर और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Fennel Seeds For Kidney: रोज सौंफ का पानी पीना किडनी को कर सकता है खराब, जानें इससे जुड़ी सावधानियां 4. दवा लेने वाले लोग नहीं करें सेवन
जो लोग खून पतला करने वाली दवाएं (जैसे एस्पिरिन या वॉरफरिन) ले रहे हैं। उन्हें अलसी नहीं खानी चाहिए। अलसी के बीज खून को पतला करने का काम करते हैं जिससे ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है। जरा सी चोट में भी ज्यादा खून बहने की आशंका हो सकती है।
5. गैस और पेट की समस्या वाले लोग दूर रहें
अलसी में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। अगर किसी को गैस, ब्लोटिंग या पाचन की समस्या है तो ज्यादा फाइबर लेने से परेशानी बढ़ सकती है। खासतौर पर बिना पानी के सेवन करने पर पेट भारी लगने लगता है और कब्ज जैसी समस्या हो सकती है।
6. थायराइड के मरीजों को अलसी नहीं खाना चाहिए
थायराइड से पीड़ित लोगों को भी अलसी से दूरी बनानी चाहिए। इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो आयोडीन के अवशोषण को कम कर देते हैं, जिससे थायराइड की समस्या और बिगड़ सकती है। कच्चे या अधपके अलसी बीज ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।