scriptVirat Kohli Net worth: 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 80 करोड़ का बंगला, 12 बार बनवाया है टैटू | Virat Kohli Net Worth investment cars collection luxury item and many more | Patrika News
लाइफस्टाइल

Virat Kohli Net worth: 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 80 करोड़ का बंगला, 12 बार बनवाया है टैटू

Virat Kohli Net worth: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं, लेकिन उनकी कमाई, ब्रांड वैल्यू और लग्जरी लाइफस्टाइल आज भी टॉप पर है। जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति, कौन-सी गाड़ियां चलाते हैं और टैटू से लेकर टैक्स तक सब कुछ।

भारतMay 12, 2025 / 07:24 pm

Nisha Bharti

Virat Kohli Net worth

Virat Kohli Net worth

Virat Kohli Net worth: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने 14 साल तक इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को कई अहम मुकाबले जिताए। कोहली अब वनडे और टी-20 खेलते रहेंगे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है। मैदान से बाहर भी कोहली हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम सिर्फ क्रिकेट की वजह से नहीं, बल्कि उनकी कमाई, लग्जरी लाइफस्टाइल और ब्रांड वैल्यू के लिए भी लिया जाता है।

कमाई के मामले में टॉप पर हैं विराट

Virat Kohli
Virat Kohli
विराट कोहली देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं। 2025 में उनकी कुल संपत्ति करीब 1,050 करोड़ रुपए मानी गई है। BCCI से उन्हें A+ ग्रेड के तहत सालाना 7 करोड़ रुपए वेतन मिलता है और मैच फीस अलग से मिलती है। इसके अलावा विराट करीब 20 बड़े ब्रांड्स का प्रचार करते हैं, जिससे उन्हें सालाना लगभग 200 करोड़ की कमाई होती है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले Virat Kohli, लग्जरी कारों के हैं King, देखिए लिस्ट

उन्होंने WROGN, One8, Chisel Fitness और Digit Insurance जैसे बिजनेस में निवेश भी किया है, जिससे विराट करीब 40 करोड़ रुपए हर साल कमाते हैं। 2024 में विराट कोहली भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 66 करोड़ रुपए टैक्स सरकार को दिया। उनकी ये पहचान बताती है कि मैदान के बाहर भी कोहली का दबदबा कितना मजबूत है।

विराट के पास हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी

Virat Kohli House Photos
Virat Kohli House Photos
विराट कोहली की जिंदगी में शौक और आराम दोनों भरपूर हैं। उनके पास गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में 80 करोड़ रुपए का शानदार बंगला है। जिसमें जिम, स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। मुंबई के वर्ली इलाके में भी उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है।
यह अपार्टमेंट 35वीं मंजिल पर है और इसमें जिम से लेकर फोटोशूट के लिए खास सेटअप तक है। इसके अलावा उनके पास अलीबाग में 13 करोड़ रुपए की कीमत का एक हॉलिडे होम भी है, जहां वह परिवार के साथ समय बिताते हैं।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Farm House: पंजाब में आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं कपिल शर्मा, बगीचे से बेडरुम तक, देखिए तस्वीरें

टैटू और कारों के शौकीन

Virat Kohli Tattoo
Virat Kohli Tattoo
विराट कोहली को टैटू बहुत पसंद हैं। उन्होंने अपने शरीर पर 12 टैटू बनवाए हैं। हर टैटू उनकी जिंदगी की किसी खास बात को दिखाता है। उनका सबसे पसंदीदा टैटू है ”भगवान की आंख”, जिसे वो अपनी जिंदगी से जुड़ा मानते हैं।
कोहली के पास लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन है- Audi Q7, Audi RS5, Land Rover Vogue, Bentley Flying Spur और Bentley Continental GT जैसी कई महंगी गाड़ियां। खास बात ये है कि उनकी कई गाड़ियों का नंबर उनके जर्सी नंबर 1818 से जुड़ा है। आपको बता दें, वो भारत में Audi RS5 के पहले मालिक भी बने थे।

विराट का क्रिकेटर से ब्रांड बनने तक का सफर

विराट कोहली आज सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल ब्रांड बन चुके हैं। शल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फिटनेस, फैशन, ब्रांड्स और बिजनेस हर जगह उनका नाम है। उन्होंने ये मुकाम सिर्फ अपने खेल से नहीं, बल्कि मेहनत और स्मार्ट सोच से हासिल किया है। टेस्ट क्रिकेट से भले ही वो हट गए हों, लेकिन उनकी पहचान और सफलता अभी भी मैदान के बाहर खूब चमक रही है।

Hindi News / Lifestyle News / Virat Kohli Net worth: 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 80 करोड़ का बंगला, 12 बार बनवाया है टैटू

ट्रेंडिंग वीडियो