script38th National Games:अल्मोड़ा में 20 खिलाड़ी और तीन निर्णायक हुए बीमार | 38th National Games: 20 players and three judges fell ill in Almora | Patrika News
लखनऊ

38th National Games:अल्मोड़ा में 20 खिलाड़ी और तीन निर्णायक हुए बीमार

38th National Games:राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने देश भर से उत्तराखंड के अल्मोड़ा पहुंचे 20 योग खिलाड़ी और तीन निर्णायक बीमार हो गए हैं। पहाड़ की विपरीत आबोहवा के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है। उपचार के बाद बीमार खिलाड़ियों की तबीयत में सुधार है।

लखनऊFeb 03, 2025 / 08:15 am

Naveen Bhatt

20 players and three judges have fallen ill in the 38th National Games in Uttarakhand

विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने विपरीत मौसम के बावजूद अल्मोड़ा में शानदार प्रदर्शन किया

38th National Games:राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने देश भर से उत्तराखंड के अल्मोड़ा पहुंचे 20 योग खिलाड़ी और तीन निर्णायक बीमार हो गए हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में योगासन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं 31 जनवरी से चार फरवरी तक होनी हैं, जिसमें शामिल होने के लिए 22 राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। अल्मोड़ा में वर्तमान में न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, त्रिपुरा जैसे गर्म तापमान वाले प्रदेशों से पहुंचे खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की सर्दी परेशान कर रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात से रविवार तक बुखार के साथ उल्टी और बेहोशी आदि की शिकायत होने पर 20 योग खिलाड़ियों और तीन निर्णायकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, उपचार के बाद सभी की हालत में सुधार है। कठिन भौगोलिक वातावरण के बावजूद खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत रहे हैं।

दक्षिण भारत के खिलाड़ी ठंड से परेशान

बीमार हुए खिलाड़ियों में सर्वाधिक दक्षिण भारत के खिलाड़ी शामिल बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है। बाहरी राज्यों से आए खिलाड़ियों का यहां का मौसम काफी परेशान कर रहा है। प्रतियोगिता निदेशक डॉ. चंद्रकांत मिश्रा के मुताबिक दक्षिण भारत से आए अधिकांश खिलाड़ी मौसम परिवर्तन से बीमार हो रहे हैं। सभी की सेहत अब ठीक है। स्टेडियम में ही हेल्थ सेंटर बनाया गया है। 
ये भी पढ़ें-Robbery exposed:लाखों की डकैती में तीन सिपाही सहित सात गिरफ्तार, खुलासे से लोग सन्न

यूपी के प्रवीण को गोल्ड

योगासन की युगल कलात्मक महिला वर्ग के रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, पुरुष कलात्मक सिंगल में यूपी के प्रवीण कुमार पाठक ने सर्वाधिक स्कोर कर सोने पर कब्जा जमाया। रविवार को राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता में युगल कलात्मक (आर्टिस्टिक पेयर) का फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल में आठ राज्यों के खिलाड़ियों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। इसमें हरियाणा के कुसुम कुमारी व गुंजन यादव ने सर्वाधिक 102.93 अंकों का स्कोर हासिल किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, उत्तर प्रदेश के आर्यांशी स्वामी व सिमरन ने 102.57 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। राजस्थान की टीम से खेल रहे तमन्ना टाक व पायल टाक कांस्य पदक अपने नाम किया।

Hindi News / Lucknow / 38th National Games:अल्मोड़ा में 20 खिलाड़ी और तीन निर्णायक हुए बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो