आरक्षण विवाद पर क्या बोले सपा प्रमुख?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम लोग तो जाति जनगणना के पक्ष में हैं और जो पिछड़े और दलित लोग हैं उन्हें आरक्षण मिले। साथ ही, जो समाज में बहुत पीछे छूट गए हैं उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए। जाति जनगणना की लड़ाई लंबी है इसलिए तो जनगणना नहीं हो रही है क्योंकि ये जब होगा तो सारे सवाल उठकर सामने आएंगे। आप सभी जानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है।” योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर क्या बोले सपा चीफ?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “8 साल की खुशियां क्या मनाना, जब उत्तर प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है। जिस शहर से मुख्यमंत्री प्रेस कर रहे होंगे, वहीं एक महिला के साथ लूट, बलात्कार और हत्या हुई। सरकार ने व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए और उस बात को साबित करने के लिए कि लॉ एंड ऑर्डर पर वह जीरो टॉलरेंस है, एनकाउंटर कर दिया। जब एनकाउंटर हुआ तो लखनऊ राजधानी में एक और महिला को गोली मार दी गई। वहीं, बलिया जिले में एक बेटी जिसके हाथ बांध दिए गए और पेड़ से लटका दिया गया।”
अखिलेश ने भाजपा सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे खराब स्थिति में है। उन्होंने कहा, “अगर हम आंकड़े देखें जो खुद भारतीय जनता पार्टी के विभाग के आंकड़े हैं तो वह बताते हैं कि अगर सबसे ज्यादा कहीं बेटियां असुरक्षित हैं तो वह उत्तर प्रदेश है। सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड कहीं हो रहा है तो वह उत्तर प्रदेश में हो रहा है।”