सीएम योगी ने किया पलटवार
अखिलेश यादव ने मथुरा को लेकर योगी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह विदाई का समय है और जनता ने यह फैसला ले लिया है कि जो सरकार विकास को रोकने का काम कर रही है, बेरोजगारी बढ़ा रही है और किसानों की आय नहीं बढ़ी, उसे उखाड़ फेंका जाएगा। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार के पास बैठे लोगों के आसपास की आय दोगुनी हो गई है, जबकि किसानों की हालत जस की तस है।
समाजवादी पार्टी के आइकन पर क्या बोले अखिलेश?
जब अखिलेश से समाजवादी पार्टी के आइकन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के आइकन लोहिया जी हैं और हम उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ को आइकन माना गया, तो यह पार्टी के लिए नुकसानदायक होगा।