scriptकोविड से 10 लोगों की मौत के मामले में अस्पताल पर केस, मजिस्ट्रेटी जांच में हुआ बड़ा खुलासा   | Case filed against hospital in the matter of death of 10 people due to Covid, big revelation in magisterial investigation | Patrika News
लखनऊ

कोविड से 10 लोगों की मौत के मामले में अस्पताल पर केस, मजिस्ट्रेटी जांच में हुआ बड़ा खुलासा  

Death Due To Lack Of Oxygen:कोविड के दौरान 10 से अधिक लोगों की मौत का जिन्न चार साल बाद फिर बाहर आया है। समय पर ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने के कारण एक निजी अस्पताल में तब कई लोगों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया था। मजिस्ट्रेटी जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

लखनऊMar 27, 2025 / 06:57 pm

Naveen Bhatt

Vinay Vishal Hospital sued for death of 10 people due to Covid

कोविड से मौतों के मामले में निजी अस्पताल पर केस दर्ज

Death Due To Lack Of Oxygen:कोरोना से 10 लोगों की मौत का मामले में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित विनय विशाल अस्पताल पर मुकदमा दर्ज हुआ है। रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में पांच नवंबर 2021 को कोविड के 10 से अधिक मरीजों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। उस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने की बात कहकर मौत के मामले पर कंबल डाल दिया था। क्या वाकई अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पा रही थी, इस बात की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी हुए थे। अब मजिस्ट्रेटी रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें कोविड से मौतों के लिए अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की बात कही गई है। मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अनिल कुमार ने रुड़की कोतवाली में विनय विशाल अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में विनय विशाल अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल ने दी थी गलत जानकारी

अस्पताल में कोविड से 10 से अधिक लोगों की मौत के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के दौरान विनय विशाल अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन सप्लाई बाहर से नहीं होने की बात कही थी। जांच में ये बात असत्य पाई गई। तहरीर में बताया गया है कि कोविड के दौरान पांच नवंबर साल 2021 में रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में कई मरीजों की मौत हो गई थी। उस दौरान अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं होने की गलत जानकारी प्रशासन को दी थी।

Hindi News / Lucknow / कोविड से 10 लोगों की मौत के मामले में अस्पताल पर केस, मजिस्ट्रेटी जांच में हुआ बड़ा खुलासा  

ट्रेंडिंग वीडियो