Holi 2025:होली पर्व की तिथि को लेकर इस साल भी देश भर में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। बड़ी बात ये है कि इस साल होलिका दहन के अगले दिन होली नहीं होगी। होलिका दहन के एक दिन के गैप के बाद देश में होली मनाई जाएगी। सरकारी अवकाश होली से एक दिन पहले होगा।
लखनऊ•Feb 25, 2025 / 08:57 am•
Naveen Bhatt
होली पर्व को लेकर इस साल भी असमंजस की स्थिति बन गई है
Hindi News / Lucknow / Holi 2025:होली की तिथि पर इस बार भी संशय, होलिका दहन के तीसरे दिन होगा रंगोत्सव