scriptLSG Schedule IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले, इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर | IPL 2025: Seven Matches to be Played at Lucknow Ekana Stadium, Spotlight on Three Key Clashes | Patrika News
लखनऊ

LSG Schedule IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले, इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर

Lucknow Super Giants (LSG) IPL 2025 Schedule: IPL 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम सात रोमांचक मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

लखनऊFeb 17, 2025 / 12:50 pm

Ritesh Singh

Lucknow Super Giants 2025
 Lucknow Super Giants IPL 2025 Full Schedule: आईपीएल 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है, और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में सात रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) अपने घरेलू मैदान पर 1 अप्रैल, 4 अप्रैल, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 22 अप्रैल, 9 मई और 18 मई को अपने विरोधियों का सामना करेगी। इस बार आईपीएल में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत होंगे।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: आईपीएल 2024 के 7 बड़े मुकाबले

ऋषभ पंत की कप्तानी में Lucknow Super Giants का पहला मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। एलएसजी ने आईपीएल की नीलामी में ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने पिछले महीने ही पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी।

आईपीएल 2025 के लिए Lucknow Super Giants की टीम

ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिच मार्श, राजवर्धन हैंगरगेकर, एरागोन कुलकर्णी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, आयुष बदोनी, अवेश खान, आकाश दीप, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, दिगवेश सिंह
एलएसजी की टीम नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ इस बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इकाना स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबलों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तीन बड़े मुकाबलों पर रहेगी सभी की नजर

एलएसजी के सात मुकाबलों में से तीन मैच ऐसे हैं, जो बेहद खास माने जा रहे हैं और इन पर क्रिकेट प्रेमियों की खास नजर होगी। ये मैच मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले जाएंगे। ये टीमें न केवल आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से हैं, बल्कि इनके बीच होने वाले मुकाबले भी हमेशा रोमांच से भरपूर होते हैं।

1. एलएसजी बनाम मुंबई इंडियंस (MI) – 4 अप्रैल

मुंबई इंडियंस, पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को हराना किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए आसान नहीं होगा। एलएसजी इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार होगी।

2. एलएसजी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 12 अप्रैल

सीएसके आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई हमेशा से मजबूत प्रतिद्वंद्वी रही है। यह मुकाबला लखनऊ के दर्शकों के लिए बेहद खास होगा।

3. एलएसजी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 18 मई

आरसीबी के खिलाफ मैच भी बेहद रोमांचक होने वाला है। विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों के खिलाफ एलएसजी को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरना होगा।
DateMatchVenueTime
01-04-2025Lucknow Super Giants vs Punjab KingsEkana Cricket Stadium, Lucknow19:30
04-04-2025Lucknow Super Giants vs Mumbai IndiansEkana Cricket Stadium, Lucknow19:30
12-04-2025Lucknow Super Giants vs Gujarat TitansEkana Cricket Stadium, Lucknow15:30
14-04-2025Lucknow Super Giants vs Chennai Super KingsEkana Cricket Stadium, Lucknow19:30
22-04-2025Lucknow Super Giants vs Delhi CapitalsEkana Cricket Stadium, Lucknow19:30
09-05-2025Lucknow Super Giants vs Royal Challengers BengaluruEkana Cricket Stadium, Lucknow19:30
18-05-2025Lucknow Super Giants vs Sunrisers HyderabadEkana Cricket Stadium, Lucknow19:30

इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियां पूरी

इकाना स्टेडियम में इस बार आईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ग्राउंड की स्थिति को और बेहतर बनाने में मदद मिली है। स्टेडियम में पिच तैयार हो चुकी है और मैदान को दर्शकों के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें

आईपीएल 2025 के मैचों के टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीकें

क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिकट और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैचों की टिकटों की बिक्री जल्द ही शुरू होगी। ऑनलाइन टिकट बुकिंग BCCI की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे BookMyShow और Paytm पर उपलब्ध होगी।

#IPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / Lucknow / LSG Schedule IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के सात मुकाबले, इन तीन मैचों पर रहेगी खास नजर

ट्रेंडिंग वीडियो