क्या है पूरा मामला ?
लखनऊ के मोहनलालगंज थाने के जबरौली गांव के जगदीश (उम्र 75) और शिवप्यारी (उम्र 68) के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम विश्वमेष उर्फ लाला है और छोटे बेटे का नाम गोलू है। लाला की शादी हो गई है। छोटे बेटे की शादी तय और गई है और 10 दिन पहले ने रोका हुआ था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से जगदीश अपने छोटे बेटे की शादी के लिए कुछ जमीन बेचना चाहते थे जिसका लाला लगातार विरोध कर रहा था।
शनिवार की रात हुई मारपीट
15 फरवरी 2025 (शनिवार) की रात 10 बजे लाला का अपने अपने पिता जगदीश और मां के कहासुनी हुई। प्रॉपर्टी को लेकर मामला इतना आगे बढ़ गया कि बाप-बेटे में हाथापाई शुरू हो गई। शराब के नशे में चूर लाला अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दिया। इतने से उसका मन नहीं भरा तो हथौड़ा लेकर उनके कमरे में गया और मां-बाप पर ताबड़तोड़ हथौड़ा बरसाने लगा।
मोहल्ले में मची चीख-पुकार
घर में मौजूद लाला की पत्नी और उसका छोटा भाई गोलू अपने मां-बाप को छुड़ाने की नाकामयाब कोशिश करते रहे। शराब के नसे में चूर लाला ने किसी की एक न सुनी। शोर-गुल की आवाज सुन घर से आसपास लोग जमा हो गए लेकिन किसी ने आगे बढ़कर मदद करने का प्रयास नहीं किया सभी तमाशबीन बने रहें।
हॉस्पिटल में मां-बाप ने तोडा दम
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लाला मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में गोलू अपनी भाभी के साथ लहूलुहान मां-बाप को लेकर अस्पताल पंहुचा। लखनऊ के KGMU हॉस्पिटल में मां-बाप ने अपना दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर लाला के मां-बाप का खून पसरा हुआ था। पुलिस दो टीमें बनाकर आरोपी की तलाश कर रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमे आरोपी भागते हुए नजर आ रहा है।